whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी की मुश्किलें बढ़ी, भाई और भाभी के लिए जारी हुआ कुर्की वारंट

BJP MLA Renu Devi Troubles Increased: बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी के भाई पर अपहरण कर पिस्टल के बल पर जमीन हथियाने का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।
06:27 PM Jan 14, 2025 IST | Deepti Sharma
बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी की मुश्किलें बढ़ी  भाई और भाभी के लिए जारी हुआ कुर्की वारंट
BJP MLA Renu Devi Troubles Increased

BJP MLA Renu Devi Troubles Increased (मनोज कुमार/अमिताभ ओझा ): बेतिया की बीजेपी विधायक और वर्तमान में नीतीश सरकार में पशुपालन मंत्री रेणु देवी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री रही रेणु देवी के भाई और भाभी के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मामले में कुर्की वारंट बेतिया पुलिस ने ले लिया है और बुधवार तक की मोहलत दी। अगर इस दौरान दोनों कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी।

Advertisement

आपको बता दें, मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार पन्नू के खिलाफ बेतिया में अपहरण और रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था। हथियार के बल पर मंत्री के भाई ने एक कारोबारी का अपहरण किया और फिर उससे जमीन के कागजातों पर दस्तखत लिया। इस घटना के बाद राजनीति भी तेज हो गई थी।

पन्नू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पन्नू और उसकी पत्नी के नाम से वारंट न्यायालय से ले लिया गया है। बुधवार को अगर पन्नू और उसकी पत्नी ने सरेंडर नहीं किया, तो उनकी संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा। पन्नू सफेदपोश अपराधी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

सरेंडर नहीं किया तो संपत्ति होगी कुर्क

पन्नू और उसकी पत्नी संगठित अपराध चलाते हैं, जिस पिस्टल से पन्नू ने अपहरण किया। उसका लाइसेंस उसकी पत्नी के नाम पर है, जिस काली कार से अपहरण हुआ है, वह भी उसकी पत्नी के नाम से है। जीडी गोयनका स्कूल में अपहृत को रखा गया था। दोनों पति-पत्नी संगठित रूप से जमीनों पर कब्जा करते हैं। तीन दिन के अंदर अगर दोनों ने सरेंडर नहीं किया, तो सारी संपत्ति को कुर्क कर लिया जाएगा।

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रहीं वर्तमान बिहार सरकार में मंत्री रेणू देवी के भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामजद हैं। उसने फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल में ले जाकर मारपीट की और पिस्टल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए।

इस मामले पर बिहार सरकार के पशुपालन व मत्स्य मंत्री रेणु देवी की सफाई भी आ गई है। तिया स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह मुद्दा विहिन हो गई है, आज से आठ साल पहले ही मैंने दो-दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई थी, मुझसे और रवि कुमार उर्फ पन्नू से कोई लेना-देना नहीं है। मैं अलग रहती हूं वह अलग रहता है तो आखिर मेरा नाम क्यों लिया जाता है।

ये भी पढ़ें- Bihar: पटना एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड क्लास बन रहा है नया टर्मिनल; जानें खासियत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो