बिहार चुनाव से पहले Video वार: RJD के वीडियो पर JDU ने ऐसा क्या पूछा- गुस्साएंगे तेजस्वी?
(सौरभ कुमार, पटना)
Bihar News : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले वीडियो पर पॉलिटिक्स शुरू हो गया। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से वीडियो जारी कर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। आरजेडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन करते दिखाई दे रहे हैं। इसके जवाब में नीतीश की पार्टी जेडीयू ने भी शनिवार को वीडियो जारी किए।
यह भी पढ़ें : ‘जब वे पैदा हुए तब खजाना लूटा था…चारे घोटाले का प्रोडक्ट…’, तेजस्वी यादव पर ये क्या बोल गए नीतीश के मंत्री
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वीडियो जारी कर दावा किया कि यहां लालू परिवार से सीएम नीतीश कुमार सत्ता के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। इसके बाद जेडीयू ने 4 वीडियो शेयर किए। पहले वीडियो में लालू यादव कह रहे हैं कि उन्होंने नीतीश कुमार को फोन किया था। दूसरे में साथ आने के लिए लालू यादव नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
जेडीयू ने भी जारी किए वीडियो
तीसरे वीडियो में तेजस्वी यादव विधानसभा में नीतीश को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो मौका दिया, उस पर वे खरा उतरेंगे। चौथे वीडियो में तेजस्वी यादव गांधी मैदान से कह रहे हैं कि वे धन्यवाद देते हैं कि नीतीश कुमार ने नियुक्त पत्र वितरित कर यह साबित कर दिया कि वे कहने वाले नहीं करने वाले नेता हैं।
यह भी पढ़ें : ‘गिड़गिड़ाए… दो-तीन बार कल्याण कर दिए…’ नीतीश के पलटने पर बोले तेजस्वी यादव
नीरज कुमार ने पूछा- क्या मां को कटघरे में खड़ा कर रहे तेजस्वी?
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के वीडियो को लेकर पूछा कि इसका ऑडियो कहां है, जगदानंद सिंह बताएं। जेडीयू के वीडियो में ऑडियो है। आरजेडी राजनीति के शिष्टाचार और संस्कार को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है। ये कैसी राजनीति का दौर है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार राबड़ी देवी को प्रणाम रहे हैं। राबड़ी देवी भी प्रणाम कर रही हैं। क्या तेजस्वी यादव अपनी मां को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। क्या जगदानंद सिंह, राबड़ी देवी को कटघरे में खड़े कर रहे हैं? इस वीडियो से वे क्या साबित करना चाहते हैं।