whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

मिर्जापुर 3 से ऑपरेशन वैलेंटाइन तक 2024 में देखें ये Movies, सस्पेंस और एक्शन का होगा जबरदस्त तड़का

Upcoming Movies in 2024: 2023 की तरह साल 2024 में भी कई जबरदस्त वेबसीरीज देखने को मिलेगी, अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो हम आपके लिए शी जैसी कई थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं।
09:50 AM Dec 23, 2023 IST | News24 हिंदी
मिर्जापुर 3 से ऑपरेशन वैलेंटाइन तक 2024 में देखें ये movies  सस्पेंस और एक्शन का होगा जबरदस्त तड़का
image credit-social media

Upcoming  Movies in 2024: साल 2023 खत्म होने को है, ये साल दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर था। ओटीटी से लेकर सिनेमा तक फैंस को हर जोनर की फिल्में यहां देखने को मिली। अब ऐसे में सवाल ये उठता है, 2024 सिनेमा के लिहाज से दर्शकों के लिए कैसा रहेगा? कौन-कौन सी सीरीज या फिल्में आएंगी जो फैंस का मनोरंजन करेगी? अगर आप फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ऐसे में फिल्मों की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें देखकर हम दावे के साथ कह सकते हैं, इनमें आपको मनोरंजन और सस्पेंस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।

'राणा नायडू'

राणा दग्गुबाती और वेंकटेश स्टारर 'राणा नायडू' तो आपको याद ही होगी, इसका दूसरा सीजन और नए ट्विस्ट के साथ आपको 2024 में देखने को मिलेगा।

शी

शी के पहले और दूसरा सीजन को बहुत पसंद किया था, वहीं अब इसका तीसरा सीजन भी अक्टूबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर आ सकता है। रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।

मिर्जापुर 3

गुड्डू पंडित याद है न, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और पंकज त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज (Mirzapur) का तीसरा पार्ट आपको 2024 में देखने को मिलेगा, ये नवंबर 2024 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है।

खाकी

25 नवंबर 2022 में आई 'खाकी' (Khaki)  वेबसीरीज का पहला सीजन दर्शकों को बेहद पसंद आया था। बताया जा रहा है इसका अगला सीजन सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर हो सकता है और ये जून 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ।

ऑपरेशन वैलेंटाइन

तेलुगु स्टार वरुण तेज की ये फिल्म 'ऑपरेशन वैलेंटाइन' की कहानी बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित है, ये 16 फरवरी को सिनेमा में रिलीज होगी।

ग्यारह-ग्यारह

राघव जुयाल और कृतिका कामरा स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज 'ग्यारह-ग्यारह' के जनवरी 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट भी सामने नहीं आई है, ये Zee5 पर देखने को मिलेगी।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो