Amazon का बड़ा फैसला, इस तारीख के बाद कैश ऑन डिलीवरी में नहीं लिए जाएंगे 2000 के नोट
2000 Note: सरकार की ओर से 2000 रुपये के नोट को बंद करने के बाद से अभी कई लोग हैं जिनके पास 2 हजार रुपये के नोट हैं। जबकि, इसे कई लोग इन नोटों को बैंक में जमा करवा रहे हैं। इन नोटों को बैंक में बंद करवाने की तारीख नजदीक आ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों का चलन बंद करने का ऐलान किया था, जिसके बाद नोटों को 30 सितंबर 2023 तक जमा करने के लिए कहा गया। ऐसे में लोग बैंक में जाकर 2000 रुपये के नोट बदल या जमा करवा सकते हैं। इसी के साथ ही अब अमेजन ने भी अहम घोषणा की है।
अमेजन नहीं स्वीकार करेगा 2 हजार के नोट
अमेजन की ओर से घोषणा की गई है कि वो 2000 रुपये के नोटों को कैश ऑन डिलीवरी सर्विस के दौरान स्वीकार नहीं करेगा। हालांकि, ये नियम कंपनी 19 सितंबर 2023 के बाद सभी के लिए अप्लाई करेगी। इस तारीख के बाद आप कैश ऑन डिलीवरी सर्विस पर 2 हजार रुपये के बैंक नोट को नहीं लेगा। कंपनी ने ये फैसला तब लिया जब आरबीआई द्वारा 2 हजार रुपये के नोट को बदलने या जमा करने की आखिरी डेट करीब आ गई है।
इस तारीख तक आप जमा कर सकेंगे 2000 के नोट
आरबीआई के तहत 2000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने की सुविधा 30 सितंबर 2023 तक रहेगी। जबकि, अमेजन की ओर से 19 सितंबर 2023 से पहले 2000 रुपये के नोट स्वीकार किए जाएंगे। हालांकि, अगर ऑर्डर किसी थर्ड पार्टी द्वारा कैश ऑन डिलीवरी से आता है तो इसके लिए 2000 के नोट न लेने वाला नियम नहीं है।