खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं 5 बैंक, 5 लाख रुपये के Loan पर इतनी देनी होगी EMI

Cheapest Car Loan : कार लोन ने कार खरीदना और आसान बना दिया है। बात जब कार लोन लेने की आती है तो सबसे पहला सवाल जहन में आता है कि कौन-सा बैंक सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। बैंक के अलावा NBFC भी कार लोन देती हैं। हम आपको 5 ऐसे बैंक के बारे में बता रहे हैं जो इस समय सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं:
05:12 PM May 17, 2024 IST | Rajesh Bharti
कई बैंक सस्ती दर पर कार लोन दे रहे हैं।
Advertisement

Cheapest Car Loan From Bank : बैंक से कार लोन लेना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल उस बैंक के बारे में पता लगाना जहां से सस्ती दर पर कार लोन मिल सके। वहीं जब कार लोन लेते समय जिन-जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, अगर उनके बारे पता न हो तो भी काफी मुश्किल होती है। ऐसे कई बैंक हैं जो दूसरे बैंकों के मुकाबले काफी सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं। यह दर 9 फीसदी से भी कम है।

Advertisement

1. UCO Bank

यह बैंक कार लोन पर सबसे कम ब्याज दर ले रहा है। इसकी सालाना ब्याज दर 8.45 फीसदी से 10.55 फीसदी है। प्रोसेसिंग फीस कुछ नहीं है। 5 लाख रुपये के कार लोन पर EMI 10,246 रुपये से 10,759 रुपये के बीच रहेगी।

2. Union Bank of India

यह बैंक की भी कार लोन की ब्याज दर कम है। यह बैंक 8.70 फीसदी से 10.45 फीसदी की दर पर कार लोन दे रहा है। लोन की प्रोसेसिंग फीस 1000 रुपये है। 5 लाख के लोन पर EMI 10,307 रुपये से 10,735 रुपये के बीच रहेगी।

कई बैंक सस्ती दर पर कार लोन दे रहे हैं।

Advertisement

3. Canara Bank

सस्ती दर पर कार लोन देने के मामले में कैनरा बैंक भी पीछे नहीं है। यह बैंक 8.70 फीसदी से 12.70 फीसदी की दर पर कार लोन दे रहा है। इसमें प्रोसेसिंग फीस 0.25 फीसदी या 2500 रुपये (जो भी कम हो) है। 5 लाख के लोन पर EMI 10,307 रुपये से 11,300 रुपये के बीच रहेगी।

4. Bank of Maharashtra

यह बैंक भी सस्ती ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। इसकी ब्याज दर 8.70 फीसदी से 13 फीसदी है। इसमें प्रोसेसिंग फीस 0.25 फीसदी (1000 से 15,000 रुपये) है। 5 लाख रुपये के कार लोन पर EMI 10,307 रुपये से 11,377 रुपये के बीच होगी। अगर आपने इस बैंक से होम लोन लिया है या इस बैंक में सैलरी अकाउंट है तो ब्याज दर में 0.25 फीसदी की और छूट मिलेगी।

5. Punjab National Bank

यह बैंक भी 9 फीसदी से कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। इस बैंक की कार लोन पर ब्याज दर 8.75 फीसदी से 10.60 फीसदी के बीच है। साथ ही कार लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस 0.25 फीसदी (1000 से 1500 रुपये) है। 5 लाख रुपये का कार लोन लेने पर EMI 10,319 रुपये से 10,772 रुपये के बीच रहेगी।

क्रेडिट स्कोर का नहीं पड़ता फर्क

कार लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार के क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि वे लोग जो सैलरीड हैं, उन्हें कार लोन मिलने में काफी आसानी होती है। वहीं ऐसे लोग जिनका क्रेडिट स्कोर काफी कम होता है, उन्हें कार लोन ज्यादा ब्याज दर पर मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : ITR : लोन लेकर मकान बनवा रहे हैं तो भी ले सकते हैं इनकम टैक्स में छूट, जानें पूरी डिटेल्स

इन डॉक्यूमेंट की पड़ती है जरूरत

Advertisement
Tags :
bank car loanBank LoanCar Loan
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement