होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Shark Tank में हुए रिजेक्ट लेकिन बिजनेस में पाई सफलता, पढ़िए ऐसे 5 Startups की कहानी

Shark Tank Rejected Startups Became Successful: युवा उद्यमियों को कारोबार का मौका देने वाले शो शार्क टैंक इंडिया में कई ऐसे लोग भी आए हैं जिन्हें यहां सफलता नहीं मिली। लेकिन कारोबारी दुनिया में उन्होंने अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए। इस रिपोर्ट में पढ़िए ऐसे ही 5 स्टार्टअप्स के बारे में जो शार्क टैंक में तो रिजेक्ट हुए लेकिन आज वह काफी सक्सेसफुल हैं।
01:21 PM Apr 06, 2024 IST | Gaurav Pandey
Representative Image (Pixabay)
Advertisement

Shark Tank India Rejected Startups Success : बिजनेस रियलिटी शो शार्ट टैंक इंडिया (Shark Tank India) की शुरुआत करीब 3 साल पहले हुई थी। समय के साथ यह शो बेहद लोकप्रिय हुआ है। देश भर के उद्यमी और कंपनियों के संस्थापक इस शो में अपने बिजनेस का आइडिया लेकर आते हैं। ऐसे कई लोगों को इस शो के निर्णायकों को फंडिंग दी है तो कई को खाली हाथ भी लौटना पड़ा है। इस रिपोर्ट में पढ़िए ऐसे 5 स्टार्टअप के बारे में जो शार्क टैंक में तो रिजेक्ट हुए लेकिन कारोबार की दुनिया में काफी सफल रहे।

Advertisement

Zypp: 1 प्रतिशत इक्विटी के बदले मांगे थे 2.2 करोड़ रुपये

गुरुग्राम का यह स्टार्टअप भारत में डिलिवरी सर्विस के लिए टेक इनेबल्ड इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश करता है। इसकी स्थापना तुषार मेहता, राशि अग्रवाल और आकाश गुप्ता ने की थी। शार्क टैंक में उन्होंने 2.2 करोड़ रुपये के बदले 1 प्रतिशत इक्विटी की डील रखी थी। लेकिन उनके ऑफर को रिजेक्ट कर दिया गया था। हालांकि, शो से निकलने के बाद उन्हें काफी फंडिंग मिली और आज के समय में कंपनी काफी सक्सेसफुल है। अब यह कंपनी राइड शेयरिंग बिजनेस, ई-कॉमर्स, फूड, ग्रॉसरी और मेडिसिन डिस्ट्रिब्यूटर्स को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उपलब्ध कराती है।

Theka Coffee: 120 करोड़ रुपये है अब कंपनी की कीमत

ठेका कॉफी नाम की यह कंपनी बीयर की बोतलों में कोल्ड कॉफी बेचती है। इसके संस्थापक भूपिंदर मदन ने शार्क टैंक इंडिया में अपनी पिच रखते हुए 10 प्रतिशत इक्विटी के बदले में 50 लाख रुपये मांगे थे। उन्हें शो में निराशा मिली थी लेकिन उनके बिजनेस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। दुबई की जेनिथ मल्टी ट्रेड कंपनी ने ठेका कॉफी ब्रांड के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये जुटाए थे। भूपिंदर को माइक्रोसॉफ्ट और रिलायंस रिटेल जैसी कंपनियों से भी ऑफर मिल चुके हैं। बता दें कि आज के समय में ठेका कॉफी कंपनी की वैल्युएशन 120 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है।

Advertisement

Moonshine Meadery: शहद से शराब बनाती है कंपनी

शहद से शराब बनाने वाली कंपनी मूनशाइन मीडरी की स्थापना रोहन रेहानी और नितिन विश्वास ने की थी। साल 2014 में एक गैराज में शुरू हुए इस स्टार्टअप ने साल 2018 में एशिया और भारत की पहली मीडरी शुरू की थी। शार्क टैंक में इसके संस्थापकों ने 0.5 प्रतिशत इक्विटी के बदले 80 लाख रुपये मांगे थे। शो में इस कंपनी को कोई भाव नहीं मिला ता लेकिन अब यह कंपनी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में अपना काम फैला चुकी है। बता दें कि मीड का निर्माण शहद को फर्मेंट करके किया जाता है और इसे बीयर या वाइन की जगह पिया जा सकता है।

Urban Monkey: अब कीमत हुई 100 करोड़ से भी ज्यादा

युवाओं के लिए ट्रेंड्स के मुताबिक कपड़े और एसेसरीज बनाने वाली कंपनी अर्बन मंकी की शुरुआत साल 2013 में हुई थी। इसकी नींव यश गंगवाल ने रखी थी। शार्क टैंक इंडिया में उन्होंने 1 प्रतिशत इक्विटी के बदले में 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांकि, यह ग्रुप पहले से लोकप्रिय था लेकिन फिर भी शार्क्स ने इस डील को रिजेक्ट कर दिया था। बता दें कि इस कंपनी की कीमत इस समय 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह कंपनी कैप्स, सनग्लासेज, बेल्ट, बैकपैक और कपड़ों समेत कई प्रॉडक्ट बनाती है। रफ्तार और रणविजय सिंह जैसे सेलेब्रिटी इस कंपनी को प्रमोट करते हैं।

qZense Labs: कम मुनाफे की वजह से रिजेक्ट हुई थी डील

एग्रीकल्चर इंडस्ट्री में भोजन की बर्बादी को कम करने के लिए बनाए गए इस स्टार्टअप को भी शार्क टैंक में सफलता नहीं मिली ती। इसकी स्थापना राहुल छिप और डॉ. सृष्टि बत्रा ने साल 2019 में की थी। इनका प्रमुख प्रॉडक्ट सड़े हुए फलों की पहचान करने वाला टूल है। शो में इसके संस्थापकों ने 1 करोड़ रुपये के बदले 0.25 प्रतिशक इक्विटी देने का ऑफर रखा था। तब उनकी बिक्री काफी कम थी, इसलिए उनका ऑफर रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन अब इस कंपनी की कीमत 400 करोड़ रुपये हो गई है। हाल ही में फोर्ब्स एशिया की 100 To Watch लिस्ट में भी इसे जगह मिली थी।

ये भी पढ़ें: 15,000 में बनाया AI स्टार्टअप, एक करोड़ में बेचा

ये भी पढ़ें: क्या Dunzo का अधिग्रहण करने जा रहा Flipkart?

ये भी पढ़ें: Google पर क्यों भड़के Shaadi.com के फाउंडर?

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Shark Tank Indiaspecial-newsstartupSuccess Story
Advertisement
Advertisement