होली से पहले लाखों कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, केंद्र के बाद अब राज्यों ने 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता
7th Pay Commission Karnataka DA Hike: होली से पहले केंद्र सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए / डीआर में हाइक देने के ऐलान से सबको खुश कर दिया है। जब से यह फैसला लिया गया है तब से कई राज्यों की सरकारों ने भी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। इससे कर्मचारी काफी खुश नजर आ रहे हैं। अब कर्नाटक सरकार ने भी डीए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
सरकार पर हर साल करोड़ों रुपये का एक्स्ट्रा बोझ
इसके अलावा राज्य सरकार के जिन भी कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है, उनका डीए 46% से बढ़ाकर 50% किया जाएगा। ऐसा बदलाव होने के बाद सरकार पर हर साल करीब 1792.71 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा बोझ पड़ेगा। 4 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों को 42.5% डीए मिलेगा।
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने किया था ऐलान
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी को लेकर ऐलान किया था। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए डीए 4 परसेंट बढ़ाकर 50 परसेंट कर दिया है।
कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डीए बढ़ाने की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया है।
आपको बता दें कि केंद्र की तरह राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी मार्च की सैलरी के साथ दो महीने का एरियर मिलेगा। ज्यादातर राज्यों में डीए बढ़कर 50 परसेंट कर दिया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान किया था।