Aadhaar Card को लेकर बड़ा अपडेट, तीन महीनों तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं डॉक्यूमेंट
Aadhaar Card Free Update Deadline Extended: पूरे देश में सरकारी योजनाओं और जरूरी कामों में इस्तेमाल होने वाले आधार कार्ड को लेकर एक बार फिर बड़ा अपडेट आया है। पहले जहां लोग 14 मार्च तक ही फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवा सकते थे अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब तीन महीनों के समय में लोग कभी भी अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं।
UIDAI ने हाल ही में बताया कि पिछले कुछ महीनों में आधार अपडेट में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसे देखते हुए मुफ्त में आधार अपडेट करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब व्यक्ति अगले तीन महीनों तक यानी 14 जून 2024 तक आपने आधार मुफ्त में अपडेट करवा सकता है।
घर बैठे अपडेट करने का तरीका
एक व्यक्ति अपना आधार मोबाइल एक लैपटॉप से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट कर सकता है। व्यक्ति को इस वेबसाइट पर जाना है और उसके बाद 'अपडेट आधार' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। बाद में डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाएं और वेरीफाई करें। नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और अड्रेस प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें। आखिर में, सबमिट पर क्लिक करें।
रिक्वेस्ट नंबर दिया जाएगा। जिससे आधार अपडेट का स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है। बस कुछ दिनों के बाद आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।
आपको बता दें कि आमतौर पर आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आधार सेंटर जाकर 50 रूपये फीस देनी होती है लेकिन बढ़ी हुई डेडलाइन के अंदर लोग इसे फ्री में अपडेट करवा सकते हैं।