चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Adani Share: अडानी एंटरप्राइजेज ने मारी लंबी छलांग! अडानी ग्रीन, अडानी पावर समेत 4 अन्य अडानी समूह के शेयरों पर भी अपर सर्किट

11:49 AM Mar 06, 2023 IST | Nitin Arora
Advertisement

Adani Share: अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सोमवार के ट्रेड में 8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कम से कम छह अडानी समूह के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ अपर सर्किट पर जा पहुंचे। बता दें कि समूह के शेयर हाल में उबरते दिख रहे हैं, पिछले दिनों से ग्रुप को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Advertisement

विदेशों में अडानी के रोड शो

अडानी ग्रुप के शेयरों की रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह ने लंदन, दुबई और संयुक्त राज्य अमेरिका के कई शहरों में इस महीने फिक्स्ड-इनकम रोड शो आयोजित किया था। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के कारण अडानी समूह को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, रिपोर्ट में जो उनपर दावे किए गए थे, उनको सिरे से खारिज करते हुए गौतम अडानी ने अपनी तमाम बातें रखी, लेकिन स्टॉक्स का बुरा हाल चालू रहा। हालांकि, अब कुछ सुधार होता दिख रहा है। इसके पीछे अडानी कंपनी ने रोड शो जैसी मेहनत भी की है।

और पढ़िए –  Sovereign Gold: होली पर 5,511 रुपये में खरीदें सोना

अडानी के इन शेयरों पर लगा अपर सर्किट

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 9.77 प्रतिशत बढ़कर 2,063 रुपये हो गए। अडानी पावर के शेयर भी 5 प्रतिशत की तेजी के साथ अपर सर्किट पर, यह 177.90 रुपये का हुआ। अडानी ट्रांसमिशन पर भी लगा अपर सर्किट, यह 780.90 रुपये का हुआ। अडानी ग्रीन ने 5 प्रतिशत की तेजी से साथ अपर सर्किट को पकड़ा, यह 590.10 रुपये का हुआ। अडानी टोटल गैस भी 5 प्रतिशत पर चढ़कर 820.90 रुपये का हो गया। अडानी विल्मर 439. (Diazepam) 20 रुपये का हुआ। NDTV में भी दिखा फायदा, यह 231.10 रुपये का हुआ।

Advertisement

और पढ़िए – SBI, Post Office समेत ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को RD पर दे रहे हैं टॉप की ब्याज

अडानी पोर्ट्स 713.90 रुपये का हुआ, यह 4.32 प्रतिशत ऊपर था। हालांकि, साथ ही रेटिंग एजेंसी ICRA ने रेटिंग की पुन: पुष्टि करते हुए, दो अडानी समूह कंपनियों, अडानी बंदरगाहों और अडानी टोटल गैस के लिए स्थिति को स्थिर से नकारात्मक में संशोधित किया है। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (2.33 प्रतिशत) और एसीसी (0.96 प्रतिशत तक) भी बढ़ा।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Advertisement
Tags :
Adani Enterprisesadani enterprises share priceAdani Enterprises sharesAdani Green share priceAdani Group NewsAdani Power share priceAdani ShareAdani Total Gas share priceAdani Total Gas sharesAdani Transmission share pricegautam adani news in hindi
Advertisement
Advertisement