होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Akshaya Tritiya: ऑल टाइम हाई से 2000 रुपये सस्ता है सोना, खरीदने का सुनहरा अवसर

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सस्ते में सोना खरीदने का अच्छा मौका है। गुरुवार को सोने की कीमत में गिरावट आई। ऐसे में गुरुवार को सोने के रेट अपने ऑल-टाइम हाई से 3 फीसदी कम रहे।
05:48 PM May 09, 2024 IST | Simran Singh
Advertisement

Akshaya Tritiya 2024 Gold Price: देशभर में 10 मई यानी शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस अवसर पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो सस्ता सोना खरीदने का यह एक सुनहरा अवसर है। पिछले महीने 19 अप्रैल को सोना अपने ऑल टाइम हाई यानी 74,340 रुपये पर पहुंच गया था। आज यानी गुरुवार को सोने की कीमत 72,160 रुपये है। ऐसे में यह अपने ऑल टाइम हाई से 2180 रुपये कम है।

Advertisement

एक साल में 20 फीसदी बढ़ गई कीमत

सोने की कीमत की तुलना अगर पिछले साल अक्षय तृतीया वाले दिन की कीमत से करें तो इसमें करीब 20 फीसदी का उछाल आया है। पिछले साल अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 59,845 रुपये थी। आज यह कीमत करीब 20 फीसदी यानी 12,315 रुपये बढ़कर 72,160 रुपये हो गई है। ऐसे में सोने ने एक साल में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।

ऑल-टाइम हाई में 3 फीसदी की कमी

Advertisement

जानकारों के अनुसार अक्षय तृतीया पर आप सोने को सस्ते में खरीद सकते हैं। इस साल सोने की अधिकतम कीमत 74,340 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। गुरुवार को इसमें ऑल टाइम हाई के मुकाबले 3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 72,160 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। एक्सपर्ट बताते हैं कि अगले साल अक्षय तृतीया पर सोने की कीमत 7 से 19 फीसदी बढ़ सकती है।

2014 से 2023 तक अक्षय तृतीया पर एक साल में इतना मिला रिटर्न

सालअक्षय तृतीया की तारीखसोने की कीमतरिटर्न (% में)
20142 मई30182-
201531 अप्रैल26939-12.05
20169 मई298059.63
201728 अप्रैल28873-3.23
201818 अप्रैल315348.44
20197 मई317290.61
202026 अप्रैल4652731.81
202114 मई476762.41
20223 मई508086.16
202322 अप्रैल5984515.10

यह भी पढ़ें- Paytm और Google Pay से डिजिटल गोल्ड खरीदने के 7 Steps

Open in App
Advertisement
Tags :
Akshaya TritiyaGold PriceGold price todayGold Rate
Advertisement
Advertisement