होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Ayushman Bharat Yojna में एक परिवार में कितने कार्ड? दस्तावेज क्या, अप्लाई कैसे?

Ayushman Bharat Yojna Rule Change: मोदी सरकार ने लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए एक स्कीम लेकर आई थी। साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार ने लॉन्च किया था। अब तक 34 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
10:19 AM Sep 12, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

Ayushman Bharat Yojna Rule Change: आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। इसके लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। जिसके जरिए 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज होता है। बुधवार को इस स्कीम में सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया, जिसमें 70 साल से ऊपर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना में शामिल करने करने का ऐलान किया। इसके तहत अब बुजुर्गों को भी 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

Advertisement

परिवार के कितने लोग बनवा सकते हैं कार्ड?

आयुष्मान भारत योजना के तहत एक कार्ड दिया जाता है, जिसके जरिए ही अस्पतालों में इलाज कराया जा सकता है। बीते दिन हुए बदलावों के बाद कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या अब भी एक परिवार में कई कार्ड बनवाए जा सकते हैं? आपको बता दें कि इस योजना में जरूरतमंदों को देखते हुए कार्ड बनवाने की कोई सीमा तय नहीं की गई है। मतलब अभी भी एक ही परिवार के कितने भी सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें... सीनियर सिटीजन कैसे और कहां से बनवाएं PM Ayushman Card? यहां जानें पूरा प्रोसेस

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले, निराश्रित या फिर आदिवासी, अनुसूचित जाति या जनजाति के दिव्यांग या जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। इसके अलावा दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग अप्लाई कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आप अपने पास के किसी अस्पताल या आयुष्मान सेंटर पर भी जा सकते हैं।

Advertisement

किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?

इसके अलावा आप इस योजना का फायदा लेने के लिए टोल-फ्री नंबर-14555 पर फोन करके भी पता कर सकते हैं। अगर आप इसके पात्र हैं तो फिर नजदीकी सीएससी सेंटर पर डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं। वहां पर आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इसमें जिन डॉक्यूमेंट्स को मांगा जाता है उसमें आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड के अलावा एक एक्टिव मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है।

घर बैठे कैसे करें अप्लाई?

कार्ड को बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर उस पर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद इसमें आपको ये देखना होगा कि आप इसके लिए पात्र हैं कि नहीं। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इसमें डालकर सब्मिट कर दें। नंबर पर एक OTP आएगा, जिसको उसमें भर दें। स्क्रीम पर आपके राज्य का ऑप्शन दिखाई देगा, उसको चुनकर एक बार फिर से अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद इसमें राशन कार्ड नंबर डाल दें। ये सब सफलतापूर्वक भरने के बाद आपको स्क्रीन पर पूरी डिटेल दिख जाएगी।

ये भी पढ़ें... आयुष्मान योजना से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल तक, मोदी की कैबिनेट बैठक में लिए ये 5 बड़े फैसले

Open in App
Advertisement
Tags :
Ayushman BharatAyushman Cardayushman card apply
Advertisement
Advertisement