Bank Holiday: 18 नवंबर को बैंक बंद या खुले? RBI का अपडेट पढ़कर घर से निकलें
Bank Holidays: 18 नवंबर को कर्नाटक में कनकदास जयंती मनाई जाती है। जिसके चलते कर्नाटक में सभी प्राइवेट और पब्लिक बैंक बंद रहने वाले हैं। बैंकों के अलावा इस दिन कर्नाटक में सभी स्कूल और सरकारी दफ्तरों में भी काम नहीं किया जाएगा। कनकदास जंयती को कर्नाटक के मुख्य त्योहारों में से एक माना जाता है। जानिए इसके अलावा देश में कहां-कहां पर बैंक बंद रहेंगे।
क्यों बंद रहेंगे बैंक?
सोमवार 18 नवंबर 2024 को कनकदास जयंती मनाई जाएगी। जिसके चलते कर्नाटक में सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं, बैंकों के अलावा स्कूल और सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे। इस त्योहार को हर साल महान संत और कवि कनकदास की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कनकदास के विचारों, भक्ति और कन्नड़ साहित्य में उनके योगदान को याद किया जाता है।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
18 नवंबर के अलावा इस RBI ने महीने में 20 तारीख को चुनाव (Assembly General Election, 2024) के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम (Seng Kutsnem) के चलते कई जगह पर बैंक बंद रहेंगे। नवंबर महीने में 1, 2, 7, 8, 12, 13,15,18.20 और 23 तारीखों में बैंकों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसमें से 23 नवंबर को इस महीने का चौथा शनिवार रहेगा, वहीं 24 नवंबर को रविवार रहेगा, जिसकी वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।
दिसंबर में छुट्टियों की लिस्ट
1 दिसंबर 2024 को विश्व एड्स दिवस पर बैंक बंद, 3 दिसंबर 2024 को सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व पर गोवा में बैंक बंद, 8 दिसंबर 2024 को रविवार के मौके पर बैकों में काम नहीं होगा। 10 दिसंबर 2024 को मानव अधिकार दिवस के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा, इसके अलावा 11 दिसंबर 2024 यूनिसेफ जन्मदिन के मौके पर बैंकों में छुट्टी, 14 दिसंबर 2024 दूसरा शनिवार और 15 दिसंबर 2024 रविवार साप्ताहिक छुट्टी रहती है। इसके अलावा दिसंबर में 18, 19, 22, 24, 25, 26, 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे। दिसंबर महीने में देशभर के अलग अलग हिस्सों में कुल क17 दिन बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Bank Holidays: दिसंबर में कुल 17 दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें बैंकों की छुट्टी लिस्ट