Bank Holidays: आज कहां-कहां रहेगी बैंकों की छुट्टी? देखें बैंक हॉलिडे लिस्ट
Bank Holidays in October 2024: अक्टूबर के महीने में कई खास दिन और त्योहार है, जिस कारण देशभर में कुछ दिनों तक लगातार तो कुछ जगहों पर बीच-बीच में बैंकों की छुट्टी है। आज यानी 10 अक्टूबर 2024 को देशभर में महासप्तमी (Mahasaptami) के अवसर पर भी कई जगह बैंक बंद हैं। बैंक की ओर से महीने की शुरुआत से पहले ही हॉलिडे लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिस्ट के अनुसार 10 अक्टूबर, गुरुवार को देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे?
10 अक्टूबर को बैंकों की कहां-कहां रहेगी छुट्टी?
देश के ज्यादा राज्यों में 10 अक्टूबर को बैंक बंद नहीं रहेंगे। महासप्तमी के अवसर पर त्रिपुरा (Tripura), असम (Assam), नागालैंड (Nagaland) और बंगाल (Bengal) में बैंकों की छुट्टी है। इस राज्य में बैंकों की छुट्टी होने के कारण आप बैंक से संबंधित काम नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको बैंक खुलने का इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें- Public Holidays: 2025 में कब-कब रहेगी छुट्टी?
देशभर में लगातार 3 दिन बैंकों की छुट्टी
- 11 अक्टूबर 2024- महानवमी के अवसर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 12 अक्टूबर 2024- दूसरे शनिवार और दशहरा के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 13 अक्टूबर 2024- रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
अक्टूबर में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी
14 अक्टूबर 2024 को दुर्गा पूजा के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
16 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी पूजन के अवसर पर वेस्ट बंगाल और त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
17 अक्टूबर 2024 को कटि बिहू और वाल्मीकि जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश, असम और कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- UPI को लेकर RBI का बड़ा फैसला! बढ़ा दी एक बार की लेनदेन लिमिट
20 अक्टूबर 2024 को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
26 अक्टूबर 2024 को देशभर के बैंकों की छुट्टी चौथे शनिवार के कारण रहेगी।
27 अक्टूबर रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है।
31 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस और दिवाली के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।