शेयर मार्केट की ये 5 टिप्स कर देंगी मालामाल, आज ही शुरू कर दें इन पर अमल करना
Share Market : अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि किसी एक्सपर्ट से जानकारी लेकर ही इस मार्केट में उतरें। शेयर मार्केट में उतरने के बाद कई टिप्स को आजमाकर आप अपना मुनाफा कमा सकते हैं। अगर मार्केट की चाल को समझते हुए इन्वेस्ट करेंगे तो आप जल्दी ही मालामाल हो सकते हैं। जानें, इन टिप्स के बारे में:
1. यही शेयरों का चुनाव
शेयर मार्केट में अच्छे रिटर्न के लिए अच्छे शेयरों को चुनाव करना बेहद जरूरी है। आप जिस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं, उसका रिकॉर्ड जरूर चेक करें। देखें कि कंपनी पर किसी तरह का कोई कर्ज तो नहीं है? और अगर है तो क्या कंपनी प्रमोटर्स कंपनी को सही दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं? साथ ही देखें कि कंपनी का PER (प्राइस ऑफ अर्निंग रेश्यो) क्या है। जिस कंपनी का PER 20 फीसदी से कम होता है, उसे ठीक कंपनी कहा जाता है। इसी प्रकार ROCE 15 फीसदी से ज्यादा और CAGR 10 फीसदीसे ज्यादा होनी चाहिए।
2. सोशल मीडिया पर न जाएं
अक्सर कहा जाता है कि दिखावे पर न जाएं, अपनी अक्ल लगाओ। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे बहुत सारे अकाउंट हैं जो बताते हैं कि किन शेयरों को खरीदने से मुनाफा होगा। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, टेलीग्राम आदि पर ऐसे कई अकाउंट हैं जो गलत शेयरों को प्रमोट करते हैं। ऐसे किसी भी अकाउंट पर भरोसा न करें। सोशल मीडिया पर किसी अकाउंट द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही शेयर न खरीदें। ऐसी जानकारी आपको भारी पड़ सकती है। किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले ऐसे एक्सपर्ट की राय लें जो SEBI में रजिस्टर्ड हो। इन एक्सपर्ट के बारे में सेबी की ऑफिशल वेबसाइट sebi.gov.in पर जाएं।
शेयर मार्केट में निवेश से पूर्व पूरी जानकारी लें।
3. मुनाफा कमाकर निकल जाएं
लालच बुरी बला है। शेयर मार्केट में यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है। कई बार ज्यादा मुनाफे का लालच बची हुई रकम को भी डुबो देता है। इसलिए शेयर मार्केट के एक्सपर्ट कहते हैं कि मुनाफा लेकर उस शेयर से निकल जाना चाहिए। मान लीजिए कि आपने किसी कंपनी के 100 शेयर 100 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 3 साल पहले खरीदे थे। आज एक शेयर की कीमत 140 रुपये हो गई है। ऐसे में बेहतर होगा कि उस कंपनी के सारे शेयर में बहुत ज्यादा समय तक नहीं रखने चाहिए। इसलिए 50 शेयर बेच दें और 50 लंबे समय तक रखे रखें। 50 शेयर बेचकर जो रकम आए, उससे किसी दूसरी अच्छी कंपनी के शेयर खरीद लें।
4. उथल-पुथल से घबराएं नहीं
इस महीने शेयर मार्केट 75 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। हालांकि ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव का असर शेयर मार्केट पर भी पड़ा और सेंसेक्स मंगलवार को गिरकर 72,943.68 हुआ। ऐसे में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले लोग घबराकर शेयर बेकर निकलने की जल्दी में रहते हैं। कई बार किसी कंपनी की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी लोग उस कंपनी के शेयर बेचकर निकल जाते हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें। मार्केट की उथल-पुथल से डरें नहीं बल्कि डटे रहें। अगर आपके पास अच्छी कंपनी के शेयर हैं तो हो सकता है कि उनके शेयर कुछ गिर जाएं लेकिन ऐसा कम समय के लिए होता है। जब हालात सुधरते हैं तो ये शेयर तेजी से बढ़ते हैं। इसका उदाहरण Adani Enterprises कंपनी के शेयर से समझ सकते हैं। पिछले साल इस कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब 4 हजार रुपये थी। तभी हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट आई जिसके बाद शेयर गिरकर फरवरी 2023 में करीब 1000 रुपये पर आ गया था। आज वहीं शेयर 3 हजार रुपये से ऊपर है।
यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट में एंट्री से पहले जान लें ये बातें, बन जाएंगे करोड़पति!
5. गिरते शेयरों को खरीदें
किसी अच्छी कंपनी के शेयर अगर गिर जाएं तो उन्हें खरीद लें। हालांकि एक्सपर्ट्स इस बारे में अपनी-अपनी राय देते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण Adani Enterprises कंपनी के शेयर से समझ सकते हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जब शेयर फरवरी 2023 में करीब 1 हजार रुपये पर आ गया था तो लोगों ने इसे खरीदना शुरू कर दिया। इसके बाद शेयर की स्थिति सुधरनी शुरू हुई जो अभी तक जारी है। इसी साल फरवरी यह शेयर की कीमत 3300 रुपये को पार गई थी। ऐसे में देखा जाए तो मात्र 1 साल में रकम 3 गुनी हो गई। इसलिए अगर किसी अच्छी कंपनी के शेयर गिरें तो उन्हें खरीदने में हिचकिचाएं नहीं।
Disclaimer : शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।