whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोबाइल बाजार में Microsoft की हार के लिए किसने Bill Gates को बताया कुसूरवार?

Rich Miner Android: माइक्रोसॉफ्ट को मोबाइल बाजार में देरी से लिए फैसलों के चलते नुकसान का सामना करना पड़ा था। उसके मार्केट पर दूसरी कंपनियों ने कब्जा कर लिया।
02:39 PM Jan 15, 2025 IST | News24 हिंदी
मोबाइल बाजार में microsoft की हार के लिए किसने bill gates को बताया कुसूरवार

Bill Gates Microsoft Mobile Market Failure: एंड्रॉइड के को-फाउंडर रिच माइनर ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स पर तंज कसा है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बिल गेट्स को निशाना बनाते हुए कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट को हुए 400 अरब डॉलर के नुकसान के लिए गेट्स ही जिम्मेदार हैं।

Advertisement

बिल का बयान बना आधार

दरअसल, हाल ही में बिल गेट्स ने स्वीकार किया था कि माइक्रोसॉफ्ट के 400 अरब डॉलर के मोबाइल मार्केट फेलियर के लिए वह जिम्मेदार हैं। रिच माइनर ने इसी को आधार बनाकर कहा है कि बिल गेट्स इसके लिए अपनी सोच से भी ज्यादा जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन युद्ध में एंड्रॉइड से हारने के लिए बिल गेट्स काफी हद तक जिम्मेदार थे।

यह भी पढ़ें – Stress-Free Retirement के लिए इस कपल ने निकाला नायाब तरीका, अब चैन से कट रही जिंदगी

Advertisement

Advertisement

इस बात की थी चिंता

रिच माइनर ने आगे कहा, मैंने माइक्रोसॉफ्ट को PC मार्केट की तरह फोन बाजार नियंत्रित करने से रोकने के लिए एंड्रॉइड बनाने में मदद की थी। इसलिए जब गेट्स एंड्रॉइड से लड़ाई में हारने की बात करते हैं, तो मुझे मजा आता है। संपूर्ण मोबाइल ईको-सिस्टम की समझ रखने वाले माइनर ने बताया कि पहले विंडोज मोबाइल फोन पर काम करते समय उन्हें मोबाइल मार्केट पर माइक्रोसॉफ्ट के संभावित एकाधिकार के बारे में चिंता थी।

यह भी पढ़ें - मार्केट में AI की धूम, क्या इसके Stocks में पैसा लगाने का ये है सही समय?

SPV लॉन्च में की थी मदद

उन्होंने कहा, मैंने ऑरेंज को 2002 में पहला विंडोज मोबाइल फोन SPV लॉन्च करने में मदद की। मुझे चिंता थी कि माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल को उसी तरह नियंत्रित कर सकता है जैसे उसने पीसी मार्केट को किया था, इसलिए मैं कुछ और बड़ा करना चाहता था। माइनर ने आगे कहा कि माफ कीजिए बिल गेट्स, 400 अरब डॉलर के नुकसान के लिए आप जितना समझते हैं, उससे कहीं अधिक जिम्मेदार हैं।

क्या कहा था Gates ने?

हाल ही में बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि माइक्रोसॉफ्ट को प्रमुख नॉन-Apple मोबाइल प्लेटफॉर्म बनाने में विफल रहना उनकी अब तक की सबसे बड़ी गलतियों में से एक है। गेट्स ने अनुमान लगाया कि इस गलती से माइक्रोसॉफ्ट को संभावित बाजार मूल्य में लगभग 400 अरब डॉलर का नुकसान हुआ, जो उसके बजाए गूगल के Android प्लेटफॉर्म पर चला गया।

यह भी पढ़ें – अर्ली रिटायरमेंट पर पूर्व बैंकर ने कही काम की बात, समझाया किन बातों का रखें ध्यान

कैसे हुआ नुकसान?

मोबाइल मार्केट में सही समय पर एंट्री बेहद मायने रखती है। Apple ने जून 2007 में iPhone लॉन्च किया और सितंबर 2008 में गूगल का Android मार्केट में आया, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट अक्टूबर 2010 तक Windows Phone लॉन्च करने में नाकाम रही। इसी देरी के चलते Android और Apple मोबाइल मार्केट में करीब 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने में सफल हो गए और माइक्रोसॉफ्ट पिछड़ती चली गई।

यह भी पढ़ें – 90 घंटे काम पर आया Sanjiv Puri का बयान, बताया- ITC में कैसे काम करते हैं कर्मचारी?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो