Business Idea : मात्र 15 हजार रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 40 से 50 हजार रुपये की कमाई
Business Idea Of Car Washing : दुनिया में ऐसे कई बिजनेस हैं, जिन्हें शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और बहुत ज्यादा पूंजी नहीं है तो आप कम पूंजी में शुरू होने वाले बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हो सकता है कि ये बिजनेस शुरू में मोटा मुनाफा न दें, लेकिन एक बार काम जम गया तो छोटे बिजनेस को बड़े बिजनेस में बदल सकते हैं। इसके लिए धैर्य की जरूरत पड़ती है। हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बता रहे हैं जिसे मात्र 15 हजार रुपये की पूंजी से भी खोला जा सकता है। इसके लिए बहुत ज्यादा चीजों की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
यह है बिजनेस
अगर आपके पास कम पूंजी है तो भी आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 15 हजार रुपये में आप कार वॉशिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह ऐसा बिजनेस है जो किसी भी छोटे-बड़े शहर में चल जाता है। अगर आपने किसी बड़े शहर में सोसायटी के आसपास काम शुरू कर दिया तो आपकी कमाई ज्यादा हो सकती है।
कम पूंजी में शुरू होने वाला बिजनेस है कार वॉशिंग का। फोटो : business.yelp.com
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
कार वॉशिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती। एक प्रेशर मशीन लेनी होती है जो करीब 10 से 12 हजार रुपये में मिल जाती है। इसके साथ आपको पाइप और नोजल भी मिल जाते हैं। इस मशीन की मदद से पानी प्रेशर के आता है जिससे कार अच्छे से साफ हो जाती है। हालांकि यह मशीन की शुरुआती कीमत है, लेकिन इससे आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आपको एक बड़ी खुली जगह किराए पर लेनी होगी। अगर जगह खुद की है तो बेहतर है। साथ ही कुछ ऐसे केमिकल लेने होते हैं जो कार को साफ करते हैं। इसके अलावा पॉलिश लेनी होती है। इन सभी में आपकी कुल लागत 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं आएगी।
कितनी होगी कमाई
एक कार की साधारण धुलाई में करीब 150 से 300 रुपये चार्ज किए जाते हैं। मान लीजिए कार की धुलाई के औसतन 200 रुपये चार्ज करते हैं। अगर आपने दिन में 6 कार भी वॉश कर दीं 1200 रुपये हो गए। 1200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से महीने के 36 हजार रुपये हो जाते हैं। अगर महीने में दो-तीन छुट्टी भी मान लें तो महीने का कम से कम 30-40 हजार रुपये आराम से कमा लेंगे। अगर ज्यादा कार आती हैं तो कमाई ज्यादा भी हो जाएगी। आप 50 हजार रुपये महीने तक या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 20 रुपये में 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस, बड़े काम की है सरकार की यह बीमा योजना