whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुनिया का ऐसा देश, जहां बच्चे पालने को 5 लाख देती है सरकार, वो भी टैक्स फ्री

Child Care: बच्चों की परवरिश पर होने वाले खर्चे में लगातार इजाफा होता जा रहा है। केवल भारत ही नहीं, दुनिया भर के तमाम परिवार इसे महसूस कर रहे हैं। ऐसे में कनाडा में रहने वाले परिवार खुद को खुशनसीब समझते हैं। क्योंकि सरकार उन्हें इस परेशानी का हल प्रदान करती है।
12:37 PM Dec 07, 2024 IST | News24 हिंदी
दुनिया का ऐसा देश  जहां बच्चे पालने को 5 लाख देती है सरकार  वो भी टैक्स फ्री

Tax Free Benefits: क्या आप एक ऐसे देश का नाम बता सकते हैं, जहां बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए सरकार हर महीने टैक्स फ्री अच्छा-खासा पैसा देती है? इस देश का नाम है कनाडा। जी हां वही कनाडा (Canada), जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है और जिसके साथ हमारे देश के संबंध हाल -फिलहाल अच्छे नहीं चल रहे। दरअसल, कनाडा सरकार बच्चों की परवरिश में परिवारों की वित्तीय मदद करती है, ताकि उनका आर्थिक बोझ कुछ कम हो सके।

Advertisement

भारतीयों का दूसरा घर

कनाडा में बड़े पैमाने पर भारतीय रहते हैं। पंजाब से यहां जाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। इस देश की कुल आबादी में भारतीयों का योगदान 5.117% के आसपास है। ऐसे में स्थानीय सरकार की कनाडा चाइल्ड बेनिफिट (CCB) योजना का लाभ उन्हें भी मिलता है। सरकार ने योजना की शुरुआत इस उद्देश्य के साथ की है कि बच्चों की परवरिश परिवारों पर आर्थिक बोझ न बने। इस योजना के तहत सरकार उन्हें हर महीने एक निर्धारित रकम देती है।

यह भी पढ़ें - कमाई की पिच पर Dhoni का किलर स्ट्राइक रेट, अमिताभ और शाहरुख भी देखते रह गए

Advertisement

किसे, कितनी मदद?

मौजूदा नियमों के अनुसार, छह साल से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे को वार्षिक रूप से अधिकतम 4,70,100 रुपए और छह से 17 साल के बच्चों के लिए 3,96,636 रुपए तक का भुगतान किया जाता है, यह राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनके पालन-पोषण पर आज के समय में सबसे ज्यादा खर्चा होता है। ऐसे में कनाडा सरकार की यह योजना स्थानीय निवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

Advertisement

जुलाई 2024 से बढ़ोत्तरी

कनाडा चाइल्ड बेनिफिट (CCB) एक टैक्स फ्री पेमेंट है, जो कनाडा सरकार द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों वाले परिवारों को प्रदान किया जाता है। निर्धारित राशि में समय-समय पर बदलाव भी किया जाता है। जुलाई 2024 से, CCB में वृद्धि की गई है। इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 4.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, ताकि परिवारों को बढ़ती जीवन लागत के अनुरूप सहायता प्रदान की जा सके।

हर महीने इतनी रकम

कनाडा में छह साल से कम उम्र के बच्चों वाले परिवारों को अब प्रति माह 648.91 डॉलर यानी 39,175 रुपए मिलेंगे। जबकि 6 से 17 साल के बच्चों के लिए प्रति माह 33,053 रुपए प्रदान किए जाएंगे। वार्षिक आधार पर देखें तो यह रकम कुल मिलाकर क्रमशः 4,70,100 और 3,96,636 रुपए के आसपास पहुंच जाती है।

क्या है प्रक्रिया?

सरकार की इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि ये पूरी तरह से कर-मुक्त है। इसका मतलब है कि कनाडा चाइल्ड बेनिफिट (CCB) के तहत मिलने वाली राशि को इनकम नहीं माना जाता। केवल वही परिवार इस योजना के पात्र हैं, जो कनाडा के नागरिक हैं और उनके बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम है। CCB का रजिस्ट्रेशन बच्चे के जन्म के तुरंत बाद भी कराया जा सकता है। इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन होता है। योजना के तहत आर्थिक भुगतान की राशि सीधे पात्र परिवारों के बैंक खाते या चेक द्वारा प्रदान की जाती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो