होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

DDA Housing Scheme: 13 लाख वाले घर के लिए आज ही करें आवेदन, दिल्ली में 6810 फ्लैट बिकने को तैयार

DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) आम जनता के लिए तीन हाउसिंग स्कीम लेकर आया है। जिसके तहत किफायती दामों में फ्लैट दिए जाएंगे।
09:12 AM Jan 10, 2025 IST | Shabnaz
Advertisement

DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली में DDA ने तीन हाउसिंग स्कीम निकाली हैं, जिसको हर वर्ग की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। प्राधिकरण ने यह योजनाएं पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर रखी हैं। श्रमिक आवास योजना के बारे में आपको बता चुके हैं आज बात करेंगे सबका घर आवास योजना की। इस योजना के लिए कौन लोग पात्र होंगे और कैसे इसमें अप्लाई कर सकते हैं, जानिए सबकुछ।

Advertisement

सबका घर आवास योजना क्या है?

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सबका घर आवास योजना लॉन्च की है। जिसके तहत सिरसपुर, नरेला और लोकनायक पुरम में फ्लैट निकाले गए हैं। इसमें EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैटों पर 25% की छूट मिलेगी। जिसमें महिलाएं, युद्ध विधवाएं, भूतपूर्व सैनिक और वीरता या अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता, विकलांग व्यक्ति और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से जुड़े लोग हिस्सा ले सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन और बुकिंग राशि

इस योजना में कुल 6,810 LIG और EWS वर्ग के लिए फ्लैट निकाले गए हैं। लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में EWS और LIG फ्लैट है। वही, लोकनायकपुरम और नरेला में MIG और HIG फ्लैट भी मिल जाएंगे, जिसनी संख्या 769 है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2500 रुपये और बुकिंग शुल्क (EWS फ्लैटों की बुकिंग) 50,000 रुपये रखा गया है। इसके अलावा LIG फ्लैटों की बुकिंग 1,00,000 रुपये, MIG फ्लैटों की बुकिंग 4,00,000 रुपये में की जाएगी। HIG फ्लैटों की बुकिंग के लि 1,00,000 रुपये जमा करने होंगे। आपको बता दें कि यह शुल्क नॉन रिफंडेबल रहेगा। LIG और EWS फ्लैटों की कीमत 13 लाख से 24 लाख तक रखी गई है।

Advertisement

रजिस्ट्रेशन और बुकिंग की जानकारी

रजिस्ट्रेशन और बुकिंग केवल DDA की वेबसाइट https://eservices.dda.org.in पर की जा सकती है। इसमें लोन की सुविधा भी दी जा रही है। जिसके लिए इच्छुक खरीदार 1800-011-0332 पर फोन कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा सहायता के लिए DDA ऑफिस विकास सदन में भी हेल्पडेस्क बनाई गई है। आपको बता दें कि इसके लिए रजिसट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जबकि 15 जनवरी से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: DDA Housing Scheme: दिल्ली में 700 सस्ते फ्लैट्स की स्कीम, जानें कौन कर सकता अप्लाई

Open in App
Advertisement
Tags :
DDA flatsDDA Flats priceDDA flats SchemeSarkari Yojana
Advertisement
Advertisement