whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Devendra राज में इन कंपनियों को 'अच्छे दिन' की आस, 5 दिन में ही इतने चढ़ गए शेयर

Devendra Fadnavis: देश के रियल एस्टेट मार्केट में मुंबई का दबदबा है। यहां सक्रिय कंपनियों को उम्मीद है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस की नियुक्ति से रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को मंजूरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
03:44 PM Dec 09, 2024 IST | News24 हिंदी
devendra राज में इन कंपनियों को  अच्छे दिन  की आस  5 दिन में ही इतने चढ़ गए शेयर

Real Estate Sector Stocks: महाराष्ट्र में एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) राज की शुरुआत हो चुकी है। भाजपा के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद यह तय था कि फडणवीस फिर से CM की कुर्सी पर बैठेंगे, लेकिन एकनाथ शिंदे इस कुर्सी को छोड़ने को तैयार नहीं थे। हालांकि, बाद में उन्हें मना लिया गया। राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनने से रियल एस्टेट कंपनियों को अपने 'अच्छे दिनों' का भरोसा है। उन्हें उम्मीद है कि रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को तेजी से मंजूरी मिलेगी।

Advertisement

कारोबार में तेजी की उम्मीद

खासतौर पर मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में मौजूद कई रियल एस्टेट डेवलपर्स को उम्मीद है कि देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी से रियल एस्टेट की बिक्री में सुधार देखने को मिलेगा। लोढ़ा, ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड, कीस्टोन और सनटेक लिमिटेड जैसे दिग्गज रियल एस्टेट प्लेयर्स के कारोबार में तेजी आने की संभावना है। इस बीच, इन कंपनियों के शेयर भी फोकस में चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Bajaj के तंज पर क्या होगा Ola का रिएक्शन? पहले भी हुई है जुबानी जंग

Advertisement

इतने उछले थे शेयर

फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन लोढ़ा (Macrotech Developers Ltd) के शेयर 3.94% की छलांग के साथ 1,348 रुपए पर कारोबार करते नज़र आये थे। आज भले ही इसमें गिरावट आई है, लेकिन बीते 5 कारोबारी सत्रों में यह शेयर 4.60% चढ़ चुका है। इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 1,649.95 रुपए है। इसी तरह, ओबेरॉय रियल्टी के शेयर भी 5 दिसंबर को बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे थे। पिछले पांच सत्रों में इस शेयर ने 1.87% की रफ़्तार हासिल की है।

Advertisement

इनमें भी आई तेजी

गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर 5 दिसंबर यानी शपथ ग्रहण वाले दिन भी ग्रीन लाइन पर कारोबार कर रहे थे और आज भी इसमें हरियाली छाई हुई है। यह शेयर 2,857.95 रुपए के भाव पर मिल रहा है। कीस्टोन रियलटर्स के शेयर भी आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। 707.85 रुपए के भाव वाले इस शेयर ने इस साल अब तक 11.54% का रिटर्न दिया है। हालांकि, सनटेक रियल्टी के शेयर उस दिन भी लाल थे और आज भी इनमें मंदी का माहौल है।

ब्रोकरेज की सलाह

एक्सपर्ट्स को भी उम्मीद है कि मौजूदा महारष्ट्र सरकार के कार्यकाल में रियल एस्टेट कारोबार में तेजी देखने को मिल सकती है। जिसका सबसे ज्यादा फायदा ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड, कीस्टोन और सनटेक लिमिटेड जैसे दिग्गज रियल एस्टेट प्लेयर्स को मिल सकता है। वहीं, ब्रोकरेज एजेंसी नुवामा ने हाल ही में Macrotech Developers यानी लोढ़ा के शेयर को Buy, ओबेरॉय रियल्टी को Hold, गोदरेज प्रॉपर्टीज को Buy, सनटेक लिमिटेड को Buy रेटिंग दी है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो