whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिता के 'खास' दिन पर बेटी Ivanka Trump ने पहनी खास Diamond Jewelry, कीमत चौंका देगी

Ivanka Trump 2025: डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने अपने पिता के शपथग्रहण समारोह के दौरान इतनी महंगी ज्वेलरी पहनी कि अब उसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
08:59 AM Jan 24, 2025 IST | News24 हिंदी
पिता के  खास  दिन पर बेटी ivanka trump ने पहनी खास diamond jewelry  कीमत चौंका देगी

Ivanka Trump Diamond Jewelry: डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है। इस दौरान उनका परिवार भी साथ नजर आया। खासतौर पर कैमरे की नजरें डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका पर टिकी रहीं। इवांका ट्रंप ने शपथग्रहण समारोह और उससे पहले आयोजित कार्यक्रमों में जो ज्वेलरी पहनी अब उसकी कीमत को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

Advertisement

खास ड्रेस में पहुंचीं

इवांका ट्रंप ने अपने पिता के शपथग्रहण समारोह के दौरान 1.1 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य की डायमंड ज्वेलरी पहनी। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, शपथग्रहण से एक रात पहले आयोजित डिनर पार्टी में इवांका क्रिस्टल और मोतियों से कढ़ाई की हुई 'ऑस्कर डे ला रेंटा' ड्रेस पहनकर पहुंचीं। साथ ही उन्होंने Leviev कंपनी के डायमंड इयररिंग्स भी पहने, जिनकी कीमत 900,000 डॉलर है।

फिर दिखा जलवा

शपथग्रहण समारोह के बाद लिबर्टी इनॉगरल बॉल में इवांका ट्रंप फिर महंगी ज्वेलरी में नजर आईं। उन्होंने 50 कैरेट का डायमंड नेकलेस और 10 कैरेट वाले डायमंड क्लस्टर इयररिंग्स पहने थे। नेकलेस का रिटेल प्राइस लगभग 180,000 डॉलर और इयररिंग्स की कीमत 60,000 डॉलर है। इस तरह, इवांका ट्रंप अपने पिता की ताजपोशी के दौरान 1.1 मिलियन डॉलर से कुछ अधिक की ज्वेलरी पहनी। इंडियन करेंसी में देखें तो यह कीमत 9,50,16,845 रुपये हो जाती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें - रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे Gold के दाम, पहली बार पार किया 80 हजार का आंकड़ा

Advertisement

कंपनी ने जताई खुशी

डायमंड ज्वेलरी कंपनी Leviev के सीईओ चागिट लेविएव का कहना है कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि इवांका ट्रंप ने हमारे बनाए आभूषण पहने। बता दें कि इस कंपनी की स्थापना लेव लेविएव ने की थी, जो एक इजरायली हीरा व्यवसायी हैं और इवांका के पति जेरेड कुशनर से जुड़े हैं। उनकी बेटी Chagit Leviev अब कंपनी को संभालती हैं।

पिता के बेहद करीब

इवांका ट्रंप अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के सबसे ज्यादा करीब हैं। वह उन्हें कई मुद्दों पर अनौपचारिक रूप से उन्हें सलाह भी देती हैं। इवांका ने 2016 में अपने पिता के लिए प्रचार किया था। वह अपने परिवार को वॉशिंगटन ले आई थीं, ताकि वह पिता के साथ एक वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम कर सकें। उन्होंने 2020 में भी प्रचार अभियान में हिस्सा लिया, लेकिन इस चुनाव में ट्रंप की हार के बाद वह फ्लोरिडा चली गईं थीं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो