Elon Musk ने क्यों जताई Bill Gates के दिवालिया होने की आशंका, कैसे शुरू हुआ दोनों में विवाद?
Elon Musk Vs Bill Gates: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के बीच आखिर क्या अनबन है? यह सवाल खड़ा हुआ है मस्क द्वारा हाल ही में दिए गए एक बयान से, जिसमें उन्होंने बिल गेट्स के दिवालिया होने के आशंका जताई है। मस्क ने कहा है कि अगर उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनती है तो गेट्स दिवालिया हो सकते हैं।
क्या हैं बयान के मायने?
एलन मस्क और बिल गेट्स के बीच विवाद की जड़ में जाने से पहले मस्क के बयान का मतलब समझते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि अगर टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनती है, तो गेट्स की शॉर्ट पोजीशन उन्हें दिवालिया कर देगी। दरअसल बिल गेट्स ने टेस्ला के शेयर्स में शॉर्ट पोजीशन ली है और ऐसा कहा जाता है कि उन्हें इस पर 1.5 अरब डॉलर का नुकसान भी हुआ है। इसी को आधार बनाते हुए मस्क ने गेट्स पर तंज कसा है।
क्या है शॉर्ट पोजीशन?
यहां यह सवाल भी खड़ा हो जाता है कि शॉर्ट पोजीशन क्या होता है? चलिए यह भी समझा देते हैं। शॉर्ट पोजीशन शेयर बाजार की एक स्ट्रैटेजी है। इसमें निवेशक ऐसे शेयर उधार लेकर बेचता है, जो वास्तव में उसके पास नहीं होते। इन्वेस्टर को उम्मीद होती है कि शेयर की कीमत गिरेगी। और ऐसा होने पर वह कम कीमत पर शेयर खरीदकर मुनाफा कमा लेगा। सरल शब्दों में कहें तो जैसे आप पहले शेयर खरीदते हैं और फिर उसे बेचते हैं, उसके विपरीत शॉर्ट पोजीशन में पहले शेयर बेचे जाते हैं और फिर उन्हें खरीदा जाता है।
यह भी पढ़ें - Bill Gates आज नौकरी मांगने जाते, तो Salary पर मोलभाव कैसे करते? खुद ही पढ़ लीजिए
क्या अभी भी है बड़ा दांव?
बिल गेट्स अपनी शॉर्ट पोजीशन को लेकर ज्यादा कुछ बोलने से बचते रहे हैं। हालांकि , वॉल्टर इसाकसन द्वारा लिखित एलन मस्क की बायोग्राफी (2023) में बताया गया है कि बिल गेट्स को इस शॉर्ट पोजीशन पर 1.5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। मस्क को लगता है कि गेट्स के पास अभी भी टेस्ला के खिलाफ यह बड़ा दांव है। टेस्ला के शेयरों में मजबूती आ रही है, खासकर डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के बाद से इसके शेयर तेजी से चढ़े हैं। कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़ा है, लेकिन इस मामले में अभी Apple टॉप पर है।
ये है विवाद की जड़
यदि टेस्ला आने वाले समय में Apple को पछाड़कर नंबर वन की रैंक हासिल कर लेती है, तो उसके शेयरों के गिरने की उम्मीद लगाकर'शॉर्ट पोजीशन' लेने वालों को बड़ा झटका लगेगा। यही एलन मस्क ने अपने बयान में समझाने की कोशिश की है। अब जानते हैं कि मस्क और गेट्स के बीच झगड़े की शुरुआत कैसे हुई। एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क और गेट्स के बीच विवाद की शुरुआत 2022 में तब हुई जब माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर ने बताया कि उन्होंने टेस्ला के खिलाफ दांव लगाया है यानी शॉर्ट पोजिशन ली है।
पहले कही थी ये बात
हाल ही में एक X यूजर ने एलन मस्क का पुराना Tweet पोस्ट किया। इस ट्वीट में मस्क ने लिखा था कि टेस्ला के खिलाफ 'शॉर्ट पोजीशन' लेने पर, जैसा कि बिल गेट्स ने किया, सबसे ज्यादा रिटर्न उसी स्थिति में मिलता है जब कंपनी दिवालिया हो जाए। उन्होंने टेस्ला के खत्म होने पर तब बड़ा दांव लगाया, जब हमारी कंपनी अपने सबसे कमजोर दौर में थी। जहां तक मुझे पता है बिल गेट्स के पास अभी भी टेस्ला के खिलाफ यह बड़ा दांव है।
तेजी से चढ़े शेयर
मस्क ने आगे लिखा कि बिल गेट्स को खुद नहीं पता कि वह क्या कर रहे हैं। एक तरफ वह मुझसे पर्यावरण के लिए डोनेशन मांगते हैं, दूसरी तरफ Tesla को खत्म करने के लिए दांव लगाते हैं ताकि वो 500 मिलियन डॉलर कमा सकें। बता दें कि इस साल टेस्ला के शेयर 56.91% तक चढ़े हैं। यही वजह है कि एलन मस्क की दौलत का पहाड़ काफी ऊंचा हो गया है और वह 400 अरब डॉलर से ज्यादा की नेट वर्थ वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं।