whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Financial Deadline 2024: आधार अपडेट से लेकर इनकम टैक्स तक, ये 5 काम तुरंत निपटा लें वरना...

Financial Deadline 2024: साल 2024 के समाप्त होने से पहले कुछ फाइनेंशियल काम हैं जिसे निपटाना सभी के लिए जरूरी है। आइए आधार अपडेट से लेकर इनकम टैक्स तक 5 फाइनेंशियल काम जानते हैं।
03:58 PM Dec 07, 2024 IST | Simran Singh
financial deadline 2024  आधार अपडेट से लेकर इनकम टैक्स तक  ये 5 काम तुरंत निपटा लें वरना
वित्तीय समय सीमा

Financial Deadline 31 December 2024: साल 2024 का आखिरी महीना यानी 12वां महीना, दिसंबर शुरू हो चुका है। ऐसे में जरूरी है कि साल के सभी काम जल्द से जल्द निपटा लें, जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। साल 2024 (Year End 2024) के खत्म होने से पहले कुछ फाइनेंशियल कामों को निपटाने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2024 है। इन कामों में ऑनलाइन लेनदेन से लेकर बैंक से जुड़े अन्य काम शामिल हैं। यहां तक कि मुफ्त में आधार अपडेट के लिए भी ये महीना आखिरी है। आइए 5 ऐसे फाइनेंशियल काम जानते हैं जिन्हें 31 दिसंबर 2024 से पहले निपटा जरूरी है।

Advertisement

आधार कार्ड (Aadhar Card Update)

मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आखिरी तारीख 14 दिसंबर है। myAadhaar पोर्टल से आप आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं। 14 दिसंबर के बाद नाम, पता या जन्मतिथि अपडेट करने के लिए 50 या 100 रुपये तक फीस चुकानी पड़ सकती है।

इनकम टैक्स (Income Tax)

अभी तक फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का आईटीआर फाइल नहीं किया है तो जल्दी ये काम निपटा लीजिए। इसके लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है। इसके बाद करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- निवेशकों को SEBI ने किया सावधान, बात न मानना पड़ सकता है बहुत भारी

Advertisement

एडवांस टैक्स (Advance Tax)

एडवांस टैक्स भरने के लिए भी दिसंबर का महीना है। 75 प्रतिशत एडवांस टैक्स चुकाने के लिए 15 दिसंबर 204 है। डेडलाइन निकल जाने पर जुर्माना और ब्याज चुकाना पड़ सकता है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank Credit Card)

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों में बदलाव होने वाला है। बैंक की ओर से 20 दिसंबर के बाद क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर 3.6 बढ़ाकर 3.75 प्रतिशत किया जा सकता है। इसलिए पहले ही जरूरी काम को निपटा लें।

स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special FD Scheme)

IDBI Bank की स्पेशल एफडी स्कीम उत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट है। ये स्पेशल एफडी स्कीम 300, 375, 444 और 700 दिनों की अवधि वाली एफडी स्कीम है। पंजाब एंड सिंध बैंक की भी स्पेशल एफडी स्कीम है जो अधिक रिटर्न के साथ है। दोनों बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है।

ये भी पढ़ें- Savings Account से ट्रांजैक्शन के क्या हैं नियम! कहीं आप इनकम टैक्स की रडार में तो नहीं?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो