Free Aadhaar Update के लिए बस कुछ ही दिन बाकी... जल्दी जानें नाम और पता बदलने का तरीका
Free Aadhaar Update: जरूरी दस्तावेजों में से एक आधार कार्ड है जिसे हर 10 साल में अपडेट कर लेना सभी के लिए बहुत जरूरी है। देश के नागरिकों की पहचान के तौर पर जाना जाने वाला आधार कार्ड नाम, पता, जन्मतिथि समेत अन्य जानकारी के साथ अपडेट रहना चाहिए। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। अगर आप भी अपने आधार से नाम, सरनेम जैसी गलती को सही करना चाहते हैं या फिर घर का पता गलत है तो इसे मुफ्त में अपडेट करने के लिए बस कुछ ही दिन हैं।
कब तक मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है आधार?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) द्वारा मुफ्त में आधार को अपडेट करने की सुविधा 14 सितंबर 2024 तक दी जा रही है। आप इससे पहले आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं बाहर भी जाने की जरूरत नहीं आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी तरह की कोई पेमेंट नहीं करनी होगी।
Change Surname in Aadhaar Card Online
आधार कार्ड से सरनेम चेंज करने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना सकते हैं। UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा MyAadhaar App से आप सरनेम को अपडेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले साइट पर लॉगिन करें।
- इसके बाद नेम अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नेम चेंज या सरनेम से जुड़े डॉक्यूमेंट को सब्मिट करें।
- फॉर्म में सभी जानकारी को भरने के बाद रिव्यू कर लें।
90 दिनों के अंदर नेम या सरनेम अपडेट आधार कार्ड आपको मिल जाएगा। आप चाहें तो घर से नजदीकी सेवा केंद्र जाकर भी आधार कार्ड को लेकर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Aadhaar Card को एड्रेस प्रूफ के तौर पर यहां नहीं कर सकते यूज
Change Address in Aadhar Online
आधार कार्ड से घर का पता अपडेट करने के लिए भी आप ऑनलाइन और ऑफिशियल प्रोसेस को अपना सकते हैं। हालांकि, सेवा केंद्र जाकर अपडेट करवाने पर आपको फीस भरनी होगी, लेकिन UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। इसके मुफ्त सुविधा उपलब्ध है।
- UIDAI वेबसाइट पर जाकर आधार लिंक्ड फोन नंबर से लॉगिन करें।
- होम पेज पर दिख रहे आधार अपडेट के सेक्शन पर क्लिक करें।
- पता बदलना है तो एड्रेस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फॉर्म को बार दें और एड्रेस चेंज करने से जुड़े दस्तावेजों को सब्मिट करें।
- इस तरह से कुछ ही देर में आधार कार्ड पर घर का पता अपडेट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Aadhaar PVC Card: घर मंगवाना है क्रेडिट कार्ड जैसा आधार कार्ड? ये हैं Steps