टोल प्लाजा पर फ्री एंट्री कैसे पाएं? क्या कहता है NHAI का नियम
Toll Plaza Free Entry NHAI Rule: देशभर में रोजाना लाखों लोग टोल प्लाजा से गुजरते हैं। फास्टैग के बारे में तो लगभग सब जानते हैं कि इसे लगाना जरूरी होता है और इससे टोल टैक्स कटता है लेकिन इससे जुड़े कई नियमों के बारे में काफी लोग नहीं जानते होंगे। फास्टैग और टोल बूथ से जुड़े ऐसे कई नियम हैं, जिन्हें जानने के बाद लोग फ्री में टोल प्लाजा से निकल सकते हैं।
वेटिंग टाइम तय
आपको बता दें कि एनएचएआई की तरफ से 2021 में एक गाइडलाइन बनाई गई थी, जिसमें टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम को लेकर जानकारी दी गई थी। इस नियम के अंतर्गत अगर टोल प्लाजा पर एक कार लाइन में 10 सेकंड से ज्यादा रूकती है तो, उसे टोल टैक्स दिए बिना जाने देना होगा।
टोल प्लाजा पर लंबी लाइन
गाइडलाइन के अनुसार, टोल प्लाजा पर काम कर रहे लोगों को भी यह बताया गया है कि वेटिंग लाइन 100 मीटर से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब है कि अगर 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन है, तो व्यक्ति से टोल टैक्स नहीं लिया जा सकता। यही वजह है कि टोल प्लाजा पर 100 मीटर की दूरी पर पीली पट्टी बनी होती है। अक्सर लोग फास्टैग होने पर भी काफी देर तक टोल पर इंतजार में रुके रहते हैं और उसके बाद टोल चुकाकर चले जाते हैं।
टोल पर काम करने वाले लोग न मानें तो क्या करें?
इन सबके अलावा, अगर व्यक्ति की इन बातों को कोई टोलकर्मी नहीं मानता या बदसलूकी करता है तो इसकी शिकायत की जा सकती है। शिकायत करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल करके परेशानी दूर हो सकती है। इस तरह से आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने से पहले जरूर जान लें… फॉर्म 16 मिलते ही सबसे पहले क्या करना चाहिए?