whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Adani Enterprises 9M FY25 Results: कंपनी की इनकम बढ़ी, EBITDA में 29% का शानदार उछाल

Adani Enterprises 9M FY25 Results: अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। 9M FY24 की तुलना में 9M FY25 में कंपनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
06:06 PM Jan 30, 2025 IST | News24 हिंदी
adani enterprises 9m fy25 results  कंपनी की इनकम बढ़ी  ebitda में 29  का शानदार उछाल

Adani Enterprises Result: अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने आज 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। AEL के नतीजे उसके इनक्यूबेटिंग व्यवसायों की ताकत और स्थिरता को दर्शाते हैं, जिन्होंने तिमाही दर तिमाही मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन डिलीवर किया है। अडाणी न्यू इंडस्ट्रीज (ANIL ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम) और अडाणी एयरपोर्ट्स के नेतृत्व में उभरते कोर इंफ्रा बिजनेस में मजबूत वृद्धि उनके संबंधित क्षेत्रों के अवसरों को दर्शाती है।

Advertisement

हाईएस्ट EBITDA दर्ज किया

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इनक्यूबेटिंग व्यवसायों के 62% योगदान के साथ 12,377 करोड़ रुपये का अपना हाईएस्ट EBITDA दर्ज किया है। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी का कहना है कि AEL का नौ महीने का यह असाधारण प्रदर्शन बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति को दर्शाता है। AEL ट्रांसफॉर्मेटिव इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी ट्रांजीशन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए एक पावरहाउस के रूप में कर रही है।

Q3 के ऐसे रहे नतीजे

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि Q3 FY24 में उसकी कुल इनकम 25,540 करोड़ के मुकाबले Q3 FY25 में 23,501 करोड़ रुपये रही है। इसी तरह, EBITDA 3,716 करोड़ के मुकाबले 3,723 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स यानी PAT Q3 FY24 के 1,888 करोड़ की तुलना में Q3 FY25 में 58 करोड़ रुपये रहा है।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें - Odisha के विकास का साथी बनेगा Adani Group, बड़े निवेश का किया ऐलान

9M FY25 के परिणाम

वहीं, नौ महीनों के हिसाब से देखें तो कंपनी के नतीजे काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। 9M FY24 में कंपनी की कुल आय 68,651 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 9M FY25 में बढ़कर 72,763 करोड़ रुपये हो गई है। इसी तरह, EBITDA 9,591 करोड़ से बढ़कर 12,377 करोड़ और PAT 2,790 करोड़ से बढ़कर 3,254 करोड़ रुपए हो गया है। EBITDA में 29 प्रतिशत और PAT में 17% की बढ़त देखने को मिली है।

बाजार में मजबूत हुई स्थिति

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के इनक्यूबेटिंग बिजनेस -ANIL ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम और अडाणी एयरपोर्ट्स ने भी 9M FY25 में अच्छा प्रदर्शन किया है। एयरपोर्ट्स की कुल आय में सालाना आधार पर 26% और EBITDA में 24% की बढ़त दर्ज हुई है। ANIL ग्रीन हाइड्रोजन की कुल इनकम में सालाना आधार पर 77%, EBITDA में 121% और प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT में 125% का उछाल आया है। इस दौरान ANIL ग्रीन हाइड्रोजन की घरेलू बिक्री में 176% की शानदार तेजी आई है, जबकि एक्सपोर्ट में 20% वृद्धि हुई है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो