तस्वीरों की दुनिया में बड़ा धमाका, Getty Images और Shutterstock का होगा मर्जर
Big Merger Update: तस्वीरों की दुनिया में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। गेटी इमेजेज और शटरस्टॉक ने मर्जर का ऐलान किया है। दोनों कंपनियां मिलकर 3.7 अरब डॉलर का स्टॉक इमेज पावरहाउस बनाएगी। इस मर्जर से कंपनियों को AI युग में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
कौन सी है नई कंपनी?
इस मर्जर से अस्तित्व में आने वाली नई कंपनी का नाम 'गेटी इमेजेज होल्डिंग्स इंक' होगा और यह टिकर सिंबल "GETY" के तहत न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करती रखेगी। मर्जर पूरा होने के बाद गेटी इमेजेज के सीईओ क्रेग पीटर्स संयुक्त कंपनी के सीईओ के रूप में काम करेंगे।
यह भी पढ़ें – N Chandrasekaran: कोई नहीं है टक्कर में, दुनिया में सबसे तेजी से दौड़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था
कैसे मिलेगा फायदा?
यह विलय ऐसे समय में हो रहा है जब स्टिल इमेज इस्तेमाल करने वाली कंपनियों को AI जनरेटेड छवियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है। गेटी इमेजेज और शटरस्टॉक का कहना है कि उनके पास कॉम्प्लिमेंट्री पोर्टफोलियो है और मर्जर से ग्राहकों को स्टिल इमेजेज, वीडियो, म्यूजिक, 3D और अन्य मीडिया की एक विस्तृत श्रृंखला मिलेगी।
बोर्ड में होंगे 11 सदस्य
इस डील के तहत शटरस्टॉक के शेयरधारक कंपनी के प्रत्येक शेयर के लिए लगभग 28.85 अमेरिकी डॉलर नकद लेने का विकल्प चुन सकते हैं या गेटी इमेजेज के करीब 13.67 शेयर ले सकते हैं। नई कंपनी के बोर्ड में 11 सदस्य होंगे। इस खबर के सामने आने के बाद से दोनों कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश
कब, किसने की शुरुआत?
गेटी इमेजेज की स्थापना 14 मार्च 1995 को Mark Getty और Jonathan Klein ने की थी। वहीं, शटरस्टॉक की बात करें, तो इसके फाउंडर जॉन ओरिंगर हैं। अमेरिकी प्रोग्रामर, फ़ोटोग्राफ़र और अरबपति बिजनेसमैन ओरिंगर ने 2003 में इस कंपनी को शुरू किया था। दोनों ही अमेरिकी कंपनियां तस्वीरों की दुनिया में बड़ा नाम हैं। इनके साथ आने से सेक्टर की अन्य कंपनियों को कड़ी चुनौती मिलेगी।
यह भी पढ़ें – भारत की Economy के लिए कैसे हैं संकेत, क्या RBI से मिलेगी राहत? इस रिपोर्ट में हर सवाल का जवाब