Geyser vs Water Geyser: अरे ये क्या? गीजर और वाटर गीजर होते हैं अलग-अलग, जानें किससे बचती है ज्यादा बिजली
Geyser vs Water Geyser: सर्दियों में सबसे बड़ा टास्क होता है नहाने का, खासतौर पर तब जब पानी हद से ज्यादा ठंडा हो जिसमें सिर डालना तो दूर हाथ लगाने से पहले ही हम ठंड की वजह से कांप उठते हैं। ऐसे में हमारे लिए गीजर एकमात्र सहारा हो जाता है, जो सर्दियों में ठंडे-ठंडे पानी से बचाने में मददगार होता है। सर्दियों में ठंडे पानी से बचाने के लिए गीजर बड़ा काम का होता है। हर घर में सर्दी की शुरुआत के साथ-साथ गीजर का इस्तेमाल भी शुरू हो जाता है। अपने परिवार और जरूरत के अनुसार लोग पानी को गर्म करने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।
आमतौर पर पानी गर्म करने वाली रॉड, गीजर और वाटर गीजर का लोग इस्तेमाल करते हैं। बात करें गीजर और वाटर गीजर की तो ये देखने और काम करने के मामले में शायद एक ही लगे। हालांकि, असल में गीजर और वाटर गीजर में अंतर होता है। दोनों बिजली की खपत के मामले में भी अलग-अलग होते हैं।
गीजर और वाटर गीजर में क्या अंतर है?
गीजर और वाटर गीजर, दोनों पानी को गर्म करने का काम करते हैं लेकिन दोनों में खास अंतर भी है। पानी को तुरंत गर्म करने का काम गीजर का होता है। इसे इंस्टेंट वाटर गीजर भी कहा जा सकता है। जबकि, वाटर गीजर का काम लगातार पानी को गर्म करने के लिए किया जा सकता है। ये स्टोरेज वाटर गीजर भी कहलाता है। आप गर्म पानी को कुछ देर तक स्टोर कर सकते हैं जो कुछ समय तक गर्म रहता है।
ये भी पढ़ें- सर्दियों में बिजली बिल कम करने के 5 तरीके, तीसरा जानना बेहद जरूरी!
Geyser vs Water Geyser: किससे बचती है ज्यादा बिजली?
सर्दी और गीजर के इस्तेमाल के साथ लोगों के बीच ये भी सवाल रहता है कि गीजर और वाटर गीजर में से कौन सा प्रोडक्ट अधिक बिजली खपत करता है? किससे बिजली ज्यादा बचाई जा सकती है? तो बता दें कि इंस्टेंट वाटर गीजर से बिजली की खपत कम होती है। ये उतना पानी गर्म करता है जितनी आपकी जरूरत होती है। इस वजह से वाटर गीजर की तुलना में गीजर कम बिजली खपत करता है।
कम समय के लिए चलने के कारण गीजर का इस्तेमाल बिजली की खपत को कम करता है। जबकि, वाटर गीजर का काम पानी को गर्म करके स्टोर करने का होता है जिससे बिजली की खपत अधिक होती है।
ये भी पढ़ें- बिजली बिल बढ़ाती है आपकी ये गलत आदत, जानकर खुद कहेंगे- “अरे बाप रे ऐसा भी होता है”