Ghaziabad से Kanpur का 2 घंटे सफर होगा कम, नए Expressway से जुड़ेंगे 9 जिले
Ghaziabad-Kanpur Expressway: देश को गति देने के लिए देशभर में कई जगह पर एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में गाजियाबाद और कानपुर को जोड़ने के लिए भी एक एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। इस गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेस वे से दिल्ली-एनसीआर के तमाम यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। ये एक्सप्रेस वे 380 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा, जो 9 जिलों से गुजरेगा।
380 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे
उत्तर प्रदेश को 380 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे मिलने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रास्ते पर इंडस्ट्रियल सेंटर बनाए जाएंगे। पहले यह एक्सप्रेस वे 4 लेन का रहेगा, लेकिन बाद में इसे 6 लेन का कर दिया जाएगा। इससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेस वे का उत्तरी छोर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से जोड़ा जाएगा। वहीं, दक्षिणी छोर 62.7 किलोमीटर लंबे कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक मिनटों में पूरा होगा सफर! देखिए नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर का अपडेट
कितने जिले जुड़ेंगे?
इस एक्सप्रेस वे के बनने से गाजियाबाद, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और उन्नाव समेत 9 जिले जुड़ जाएंगे। वहीं, यातायात से जुड़ी जैसी परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा। अभी कानपुर से गाजियाबाद का सफर करने में लगभग 7 घंटे 30 मिनट का समय़ लगता है। जबकि, इसके बनने के बाद गाजियाबाद से कानपुर का सफर सिर्फ 5 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा, यानी सफर में 2 घंटे का समय कम हो जाएगा।
आपको बता दें कि इस एक्सप्रेस वे से हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा, क्योंकि यह एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेस वे को 2026 तक पूरा किए जाने की संभावना है।
112 किलोमीटर का ग्रीन हाईवे
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। ये 112 किलोमीटर का ग्रीन हाईवे होगा, जो कानपुर के साथ करीब 96 गांवों की कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम करेगा। यह पत्योरा डांडा, देवगांव, गहतौली, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग, टेढ़ा , पंधरी, पारा, रैपुरा, इटरा, चंद्रपुरा बुजुर्ग, इंगोहटा, अरतरा, परछा, करहिया, छिमौली और मदारपुर से होकर गुजरेगा।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! यूपी को मिली नई सौगात, 112 KM के ग्रीन हाईवे को मंजूरी, कानपुर समेत इन शहरों को करेगा कनेक्ट