गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक मिनटों में पूरा होगा सफर! देखिए नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर का अपडेट
Namo Bharat Train: गाजियाबाद से नोएडा के जेवर एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ट्रेन लाई जाएगी। जिससे गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक पहुंचने का समय बहुत कम हो जाएगा। इस योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। जिसको मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है। रेल कॉरिडोर 72.44 किलोमीटर का होगा, जिसकी लागत 20,637 करोड़ रुपये होगी। जानिए कब से इस ट्रेन का संचालन होगा?
जल्द मिल सकती है मंजूरी
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC), केंद्र सरकार और दूसरी एजेंसियों के अधिकारी इसको लेकर पहले ही बातचीत कर चुके हैं। जिसको देखते हुए सूत्रों का कहना है कि DPR को जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है। यह रेल कॉरिडोर 72.44 किलोमीटर लंबा होगा, जो गाजियाबाद और जेवर एयरपोर्ट के लिए इसे बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इसमें कुल 11 स्टेशन होंगे। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 20,637 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Noida Airport के पास आज ही खरीदें जमीन, 5 साल में दाम डबल, यीडा की स्कीमें देखें
जाम से मिलेगी निजात
नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट के बनने से केवल एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को ही नहीं बल्कि दूसरी जगह जाने वाले लोगों को भी आसानी हो जाएगी। इसके जरिए लोग बिना जाम में फंसे एक शहर से दूसरे शहर भी कम समय में पहुंच सकते हैं। इसमें जिन स्टेशनों को जोड़ा जाएगा उसमें सेक्टर 71, नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा में टेक जोन 4, बिसरख शामिल होंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में सेक्टर 2, डेल्टा 1, अल्फा 1, परी चौक, यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा स्टेशन जुड़ेंगे।
कब तक पूरा हो जाएगा एयरपोर्ट का काम?
जेवर एयरपोर्ट का निर्माण 1334 एकड़ में किया जा रहा है। जिसका काम 2025 तक पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। अभी एयरपोर्ट पर ट्रायल फ्लाइट उड़ाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा और 2025 अप्रैल से इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही 25 घरेलू उड़ाने भी शुरू कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Noida Airport पर उतरा पहला विमान, इंडिगो की फ्लाइट ने की सफल लैंडिंग