Gold Sale: धनतेरस पर कम क्यों बिका सोना? जान लें खरीदारी में गिरावट की मुख्य वजह
Gold Demand in Dhanteras: धनतेरस पर सोने और चांदी की ऊंची कीमतों के बावजूद भी मंगलवार को देशभर के सराफा बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने इस खास मौके पर सोना-चांदी खरीदा, लेकिन ये खरीदारी पिछले साल के मुकाबले कम दर्ज की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल सोना पिछले साल के मुकाबले 10 से 15 फीसद कम खरीदा गया। ज्वैलर्स का कहना है कि इस बार ग्राहकों ने हल्की ज्वेलरी में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।
सोने की खरीदारी में क्यों आई गिरावट?
धनतेरस पर सोना चांदी खरीदने का रिवाज है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन इस बार लोगों ने सोना खरीदने में कम रुचि दिखाई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इस साल धनतेरस पर आभूषणों और सोने की मांग में पिछले साल की तुलना में कम रही। ज्वेलरी की डिमांड में 10-15% की गिरावट देखने को मिली है। ज्वेलर्स का कहना है कि इस बार लोगों ने ज्यादातर हल्के और हीरे लगे आभूषण में रुचि दिखाई है। इस दौरान ग्राहकों ने 1-3 लाख की कीमत वाली ज्वेलरी ज्यादा खरीदी है।
ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani का करोड़ों लोगों को दिवाली गिफ्ट! JioFinance App से मिलेगा बहुत सस्ता सोना
चांदी की मांग बढ़ी
ज्वेलर्स का कहना है कि इस बार ग्राहकों ने गोल्ड से ज्यादा चांदी की मांग की है। जिसकी वजह से चांदी की मांग में करीब 30-35 फीसद बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस पर ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा का कहना है कि अच्छी बात ये थी कि युवा ज्वेलरी लेने के लिए खुदरा दुकानों पर आए। युवाओं ने सोना ज्यादा खरीदा इसकी वजह शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को माना गया।
वहीं, सोने की कुल बिक्री की बात की जाए तो धनतेरस पर ये करीब 22 टन रह सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे भारत में ग्राहकों ने हल्की और जड़ाऊ ज्वेलरी, जड़ाऊ और कुंदन के ज्वेलरी को प्राथमिकता दी है। पिछले धनतेरस में सोने के रेट की बात करें तो इस बार इसकी कीमत में करीब 30 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
30 अक्टूबर 2024 को भारत में 24K सोने की कीमत 80,460 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22K और 18K सोना 73,760 रुपये और 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
ये भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: क्या धनतेरस पर सस्ता हो गया सोना-चांदी? जल्दी जानें लेटेस्ट रेट