खरीदने के लिए रहें तैयार, अगले कुछ महीनों में इतने गिर सकते हैं Gold के दाम!
Gold Price: सोने की कीमतें (Gold Price) लगातार तेजी से बढ़ती जा रही हैं। पिछले कुछ समय में सोने के भाव इतने चढ़े हैं कि इसे खरीदना मुश्किल हो गया है। हालांकि, आज यानी 5 दिसंबर को ज़रूर इसमें मामूली गिरावट देखी गई। सुबह कारोबार के समय 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में प्रति दस ग्राम 78,445 रुपए रही। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या Gold के दाम और नीचे जा सकते हैं?
बैठक पर है नज़र
फिलहाल कई कारक सोने की कीमत को प्रभावित कर रहे हैं, जिसमें से एक है कल आने वाले साल की आखिरी मौद्रिक समिति की बैठक के नतीजे। कल ही तय होगा कि RBI रेपो रेट में कोई कटौती करता है या नहीं। इस बैठक में क्या फैसला होता है, उसके आधार पर सोने की कीमतों में बदलाव संभव है। वैसे, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिनसे सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है। इजरायल-हिज्बुल्लाह के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है। रूस और यूक्रेन से भी ऐसे ही समाचार हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उथल-पुथल के बीच सोना तेजी से ऊपर की तरफ भागता है।
यह भी पढ़ें - इन सरकारी बैंकों के Cards में बड़ा दम, 2 रुपए में भर देंगे आपका पेट!
सबसे सुरक्षित विकल्प
ईरान और इजरायल के बीच जब विवाद चरम पर था, तब सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी आई थी। जानकार मानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उथल-पुथल के दौरान इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो की सुरक्षा के लिए सोना अच्छा विकल्प है, इसलिए जब भी तनाव की खबरें आती हैं सोने में निवेश बढ़ जाता है और उसकी कीमतों को पंख लग जाते हैं। इसके अलावा, भारत में शादियों का सीजन अभी चल रहा है, इसके मद्देनजर भी दाम बढ़ सकते हैं।
इतनी डुबकी का अनुमान
हालांकि, इन सभी संभावनाओं के इतर अर्थशास्त्री आनंद श्रीनिवासन (Economist Anand Srinivasan) को लगता है कि सोने की कीमतों में अभी और नरमी आएगी। उन्होंने मार्च 2025 तक सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव की भविष्यवाणी की है। उन्हें लगता है कि सोना कुल मिलाकर लगभग 2500 रुपए तक नीचे जा सकता है। श्रीनिवासन का यह भी कहना है कि मौजूदा निवेशकों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि भविष्य में सोना 1 लाख रुपए प्रति दस ग्राम के आंकड़े तक पहुंच सकता है।
कौन तय करता है कीमत?
सोने की बात निकली है, तो चलिए यह भी जान लेते हैं कि इसके दाम कौन तय करता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) द्वारा Gold की कीमत तय की जाती है। वो US डॉलर में सोने की कीमत प्रकाशित करता है, जो बैंकरों और बुलियन व्यापारियों के लिए वैश्विक बेंचमार्क के रूप में कार्य करती है। वहीं, अपने देश में, इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर यह निर्धारित करता है कि रिटेल विक्रेताओं को सोना किस दर पर दिया जाएगा।