होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सोना तो समझ आता है, चांदी की कीमतों में क्यों लगे हैं पंख, कैसे होगा स्मार्ट इन्वेस्टमेंट?

Silver Is Shining: सोने की कीमतों में तेजी समझ आती है, क्योंकि इसे निवेश का बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। लेकिन चांदी की चढ़ती कीमतों ने भी सबको चौंकाया है। ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि चांदी की चाल आगे कैसी रहेगी और इसमें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट कैसे किया जा सकता है।
03:30 PM Dec 12, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Silver Price Today: सोने को निवेश का बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है। पिछले कुछ समय में इसने इतना शानदार रिटर्न दिया है कि लोग सोना खरीदने के सही मौके तलाशते रहते हैं। इस बीच, चांदी भी इन्वेस्टमेंट क बेहतरीन विकल्प के तौर पर सामने आई है। इस साल अक्टूबर तक चांदी ने रिटर्न के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ दिया था। आज यानी 12 दिसंबर को चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है और इसका दाम बढ़कर 96,500 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है।

Advertisement

गोल्ड से ज्यादा रिटर्न

चांदी की कीमतों में लगातार आ रही तेजी से यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या इसमें अभी निवेश फायदे का सौदा रहेगा? यदि हां, तो इसमें पैसा लगाने के कौन से विकल्प मौजूद हैं? इस सवाल का जवाब जानने से पहले चांदी की रफ्तार पर एक नज़र डाल लेते हैं। चालू वर्ष में 21 अक्टूबर तक, चांदी की चमक सोने से ज्यादा थी। इस दौरान उसने 30% से ज्यादा रिटर्न दिया। जबकि सोना 23% रिटर्न के साथ दूसरे और निफ्टी इंडेक्स 15% के साथ तीसरे नंबर पर रहा।

यहां होता है इस्तेमाल

चांदी के अगले कुछ दिनों में ही 1 लाख प्रति किलो का आंकड़ा पार करने का अनुमान है। चलिए लगे हाथ यह भी जान लेते हैं कि चांदी की चमक में निखार आने की वजह क्या है? सोने से इतर चांदी की अपनी कुछ यूनिक इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज हैं, जिनकी वजह से इसकी डिमांड लगभग हमेशा बनी रहती है। आप जो मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, जो EV कार चलाते हैं और जो सोलर पैनल लगवाते हैं, सभी में चांदी का इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़ें - सामने आईं 2 बड़ी खबरें, क्या फिर रॉकेट बनेंगे Gold के दाम?

Advertisement

इसलिए बढ़ रही कीमत

एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडस्ट्री में चांदी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होती है। आभूषण के अलावा मोबाइल, TV, लैपटॉप, EV कारें, सोलर पैनल, बर्तन आदि के साथ-साथ कुछ दवाओं में भी चांदी का उपयोग किया जाता है। सोलर पैनल और EV का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में चांदी की डिमांड में और तेजी आने की उम्मीद है। अब डिमांड बढ़ेगी तो कीमतें भी चढ़ेंगी।

इस तरह करें निवेश

अब बात करते हैं कि चांदी के निवेश के विकल्प क्या हैं। एक ऑप्शन तो हम सभी जानते हैं- ज्वेलर्स से चांदी खरीदना। लेकिन Gold ETF की तरफ सिल्वर ETF भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यहां ETF का मतलब है - एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड। इसे आप शेयरों की तरह खरीद-बेच सकते हैं। सबसे खास बात यह कि ETF के जरिए सिल्वर यूनिट्स में खरीदारी होती है और 1 यूनिट की कीमत अभी 100 रुपए से भी कम है। ऐसे में आप बहुत थोड़े पैसों से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।

सुरक्षा की चिंता नहीं

सिल्वर ETF खरीदने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की ज़रूरत होगी। इसके जरिये आप शेयरों की तरह ही ETF खरीद-बेच पायेंगे। सिल्वर ETF में निवेश का एक फायदा यह है कि आपको फिजिकल सिल्वर की तरह इसकी हिफाजत को लेकर चिंतित होने की ज़रूरत नहीं होती। ऐसे कई Silver ETF प्लान हैं, जिन्होंने बीते कुछ वक्त में अच्छा रिटर्न दिया है।

इन्होंने दिया अच्छा रिटर्न

निप्पॉन इंडिया सिल्वर ETF ने पिछले एक साल में 34% से अधिक का रिटर्न दिया है। ICICI प्रुडेंशियल सिल्वर ETF, कोटक सिल्वर ETF, ABSL सिल्वर EFT, आदित्य बिरला सन लाइफ सिल्वर ETF, HDFC सिल्वर ETF, UTI सिल्वर ETF और एक्सिस सिल्वर ETF भी अच्छे रिटर्न देने वाले ETF प्लान में शामिल हैं। हालांकि, कोई भी निर्णय लेने से पहले आप पर्याप्त रिसर्च ज़रूर कर लें।

Open in App
Advertisement
Tags :
Gold Silver NewsGold Silver Price Update
Advertisement
Advertisement