होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट ने छुआ आसमान! जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today 11 July 2024: पिछले दिनों से गिरावट के साथ मिल रहा सोना-चांदी आज यानी 11 जुलाई 2024 को महंगा हो गया है। सोने और चांदी की कीमत काफी बढ़ चुकी है। आइए आज क्या है सोने-चांदी के रेट जानते हैं।
03:51 PM Jul 11, 2024 IST | Simran Singh
सोने और चांदी की कीमत
Advertisement

Gold Silver Price Today 11 July 2024: सोना और चांदी हर किसी के लिए पहली पसंद बना हुआ है। सिर्फ निवेश के लिहाज से नहीं बल्कि आभूषण बनाने के लिए भी सोना-चांदी काफी पसंद किया जाता है। हालांकि, बात करें सोने और चांदी के रेट की तो पिछले दिनों की तुलना में सोने-चांदी के रेट काफी बढ़ चुके हैं। प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत बढ़ चुकी है और प्रति 10 ग्राम सोना भी महंगा हो चुका है।

Advertisement

Gold and Silver Rate in India

आज यानी 11 जुलाई, गुरुवार को 24 कैरेट सोने के रेट में 220 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद सोने की कीमत 73,420  रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जबकि, 22 कैरेट सोने का रेट 67,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में सीधा 1000 रुपये का उछाल देखने को मिला है। ताजा रेट 95,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है। आइए जानते हैं कि महानगरों समेत अन्य शहरों में सोने और चांदी की कीमत क्या है?

महानगरों में सोने के रेट?

राज्यGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली67250 रुपये73350 रुपये
मुंबई67300 रुपये73420 रुपये
कोलकाता67300 रुपये73420 रुपये
चेन्नई67850 रुपये74020 रुपये

क्या है अन्य शहरों में सोने की कीमत?

शहर22K सोने की कीमत24K सोने की कीमत
बैंगलोर67300 रुपये73420 रुपये
हैदराबाद67300 रुपये73420 रुपये
केरल67300 रुपये73420 रुपये
पुणे67300 रुपये73420 रुपये
वडोदरा67350 रुपये73470 रुपये
अहमदाबाद67350 रुपये73470 रुपये
जयपुर67450 रुपये73570 रुपये
लखनऊ67450 रुपये73570 रुपये
पटना67350 रुपये73470 रुपये
चंडीगढ़67450 रुपये73570 रुपये
गुरुग्राम67450 रुपये73570 रुपये
नोएडा67450 रुपये73570 रुपये
गाजियाबाद67450 रुपये73570 रुपये

ये भी पढ़ें- सावधान! Amazon Sale के भारी छूट के चक्कर में खाली न हो जाए बैंक खाता

महानगरों में चांदी के रेट?

राज्यSilver Rate
दिल्ली95,500 रुपये
मुंबई95,500 रुपये
कोलकाता95,500 रुपये
चेन्नई1,00,000 रुपये

क्या है अन्य शहर में चांदी के रेट

शहरप्रति किलोग्राम चांदी के रेट
बैंगलोर95,500 रुपये
हैदराबाद95,500 रुपये
केरल95,500 रुपये
पुणे95,500 रुपये
वडोदरा95,500 रुपये
अहमदाबाद95,500 रुपये
जयपुर95,500 रुपये
लखनऊ95,500 रुपये
पटना95,500 रुपये
चंडीगढ़95,500 रुपये
गुरुग्राम95,500 रुपये
नोएडा95,500 रुपये
गाजियाबाद95,500 रुपये

सोने के कितने प्रकार और कैसे करें फर्क?

सोना एक तरह का ही होता है। हालांकि, कैरेट अलग-अलग होने के कारण इसकी शुद्धता में फर्क हो जाता है। आमतौर पर 5 अलग-अलग कैरेट के साथ गोल्ड उपलब्ध है। 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। जबकि, 22 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट और 10 कैरेट का सोना अन्य धातु के मिलावट के साथ होता है। हालांकि, सोने के आभूषण बनाने के लिए 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। 22 कैरेट सोने के आभूषण 91.67% गोल्ड के साथ होता है। इसके साथ दूसरा धातु भी मिक्स किया जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Ring: एक क्लिक पर तैयार कर देगी हेल्थ रिपोर्ट; जानें कीमत

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL: 84 दिनों की वैधता के साथ किसका प्लान सबसे सस्ता? 

Open in App
Advertisement
Tags :
Gold RateGold Silver Price TodaySilver Rate
Advertisement
Advertisement