खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Gold Silver Price Today: सीधा 3000 रुपये महंगी हुई चांदी, सोने के भी चढ़े भाव! जानें आज के रेट

Gold Silver Price Today 13 September 2024: सोने और चांदी की कीमत ने आसमां छुने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज 13 सितंबर को चांदी की कीमत में सीधा 3000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। जबकि, सोने के रेट भी बढ़ गए। आइए जानते हैं आपके शहर में आज सोने-चांदी का रेट कितना है?
04:40 PM Sep 13, 2024 IST | Simran Singh
सोने और चांदी की कीमत
Advertisement

Gold Silver Price Today 13 September 2024 in India: त्योहारी सीजन के बीच सोने के भाव बढ़ गए हैं और चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन आज 13 सितंबर, शुक्रवार और इस सप्ताह के आखिर मार्केट ओपन डे के दौरान चांदी की कीमत में सीधा 3000 रुपये का उछाल देखने को मिला है। वहीं, 24 कैरेट का सोना भी 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

Advertisement

आज सोने और चांदी की कीमत

13 सितंबर 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत 67,050 रुपये की जगह 68,250 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 73,150 रुपये की जगह 74,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी के रेट 3,000 रुपये बढ़ने के साथ 86,500 रुपये की जगह 89,500 रुपये बढ़ गए हैं। आइए महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने और चांदी का रेट कितना है? जान लेते हैं।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

महानगरGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली68400 74600
मुंबई68250 74450
कोलकाता68250 74450
चेन्नई68250 74450

ये भी पढें- Bank Holidays: लगातार 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें कब होगी बैंकों की छुट्टी?

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर68250 74450
हैदराबाद68250 74450
केरल68250 74450
पुणे68250 74450
वडोदरा6830074500
अहमदाबाद6830074500
जयपुर68400 74600
लखनऊ68400 74600
पटना6830074500
चंडीगढ़68400 74600
गुरुग्राम68400 74600
नोएडा68400 74600
गाजियाबाद68400 74600

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

महानगरSilver Rate
दिल्ली89500
मुंबई89500
कोलकाता89500
चेन्नई95000

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

हरचांदी की कीमत
बैंगलोर84000
हैदराबाद95000
केरल95000
पुणे89500
वडोदरा89500
अहमदाबाद89500
जयपुर89500
लखनऊ89500
पटना89500
चंडीगढ़89500
गुरुग्राम89500
नोएडा89500
गाजियाबाद89500

नोट- ऊपर बता गए सोने और चांदी के रेट में किसी तरह का कोई टैक्स जोड़ा नहीं गया है। जीएसटी, मेकिंग चार्ज समेत अन्य टैक्स के कारण गोल्ड सिल्वर की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

Advertisement

ये भी पढें- ये 5 बैंक दे रहे हैं 5 साल के Fixed Deposit पर तगड़ी ब्याज दरें! 

Open in App
Advertisement
Tags :
Business NewsGold RateGold Silver Price TodaySilver Rate
Advertisement
Advertisement