होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Silver Price Today: सोना सस्ता, चांदी महंगी; जानें आज के नए भाव

Gold Silver Price Today 14 May 2024: आज सोने और चांदी की कीमत में फिर से बदलाव देखने को मिला है। प्रति 10 ग्राम सोने के दाम कम हुए हैं और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।
03:42 PM May 14, 2024 IST | Simran Singh
सोने और चांदी की कीमत
Advertisement

Gold Silver Price Today 14 May 2024: भारतीय लोगों के बीच सोने और चांदी की काफी खरीदारी की जाती है। जबकि, निवेश के लिहाज से भी सोने-चांदी को काफी पसंद किया जाता है। गुड रिटर्न्स के अनुसार आज यानी 14 मई, मंगलवार को मार्केट में सोने और चांदी के रेट में बदलाव देखने को मिला है। प्रति 10 ग्राम 22K सोने की कीमत में 400 रुपये और 24K सोने के रेट में 430 रुपये की कमी देखने को मिली है। जबकि, 1 किलोग्राम चांदी के रेट में 700 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Advertisement

क्या है सोने-चांदी के ताजा रेट?

आज यानी 14 मई, मंगलवार को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 67,150 रुपये की जगह 66,750 रुपये और प्रति 10 ग्राम 24K सोने की कीमत 73,250 रुपये की जगह 72,820 रुपये हो गई है। जबकि, चांदी की कीमत में 700 रुपये बढ़ गए हैं जिसके बाद प्रति 1 किलोग्राम चांदी का रेट 86,500 रुपये की जगह 87,200 रुपये हो गया है।

शहरGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली66,900 रुपये72,970 रुपये
मुंबई66,750 रुपये72,820 रुपये
कोलकाता66,750 रुपये72,820 रुपये
चेन्नई66,900 रुपये72,980 रुपये

आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने के रेट

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर67,15072,820
हैदराबाद66,75072,820
केरल66,75072,820
पुणे66,75072,820
वडोदरा66,80072,870
अहमदाबाद66,80072,870
जयपुर66,90072,970
लखनऊ66,90072,970
पटना66,80072,870
चंडीगढ़66,90072,970
गुरुग्राम66,90072,970
नोएडा66,90072,970
गाजियाबाद66,90072,970

ये भी पढ़ें- 336 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान

महानगरों में चांदी की कीमत (प्रति 1 किलो)

महानगरSilver Rate
दिल्ली87200
मुंबई87200
कोलकाता87200
चेन्नई90700

आपके शहर में प्रति 1 किलो चांदी की कीमत

शहरचांदी के रेट
बैंगलोर86000
हैदराबाद90700
केरल90700
पुणे87200
वडोदरा87200
अहमदाबाद87200
जयपुर87200
लखनऊ87200
पटना87200
चंडीगढ़87200
गुरुग्राम87200
नोएडा87200
गाजियाबाद87200

ये भी पढ़ें- दो बैंक देते हैं FD पर PPF-सुकन्या समृद्धि से ज्यादा ब्याज

Advertisement

नोट- ऊपर बताई गई कीमतों में किसी तरह का कोई टैक्स एड नहीं है। इन कीमतों को गुड गुड रिटर्न्स से हासिल किया गया है। ये वेबसाइट रोजाना देश के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स संपर्क कर नए रेट को अपडेट करती है। 

Open in App
Advertisement
Tags :
Gold RateGold Silver Price TodaySilver Rate
Advertisement
Advertisement