होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Silver Price Today: दूसरे दिन लगातार महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें ताजा भाव

Gold Silver Price Today 17 October 2024: करवा चौथ से पहले सोने और चांदी के रेट बढ़ रहे हैं। आज यानी 17 अक्टूबर को भी गोल्ड रेट बढ़ गए हैं। आइए सोने-चांदी की कीमत जानते हैं।
04:02 PM Oct 17, 2024 IST | Simran Singh
गोल्ड सिल्वर प्राइस टुडे
Advertisement

Gold Silver Price Today 17 October 2024 in India: दिवाली से पहले करवा चौथ का त्योहार आ रहा है। 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का पर्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इससे पहले ढेरों शॉपिंग भी करती हैं और उनकी शॉपिंग लिस्ट में सोने-चांदी के आभूषण भी शामिल होते हैं। हालांकि, त्योहार के आने तक सोना-चांदी अगर महंगा हो गया तो पतियों की जेब पर अच्छा वजन पड़ सकता है। पिछले दो दिनों में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। आइए आज के सोने-चांदी के ताजा भाव जानते हैं।

Advertisement

आज सोने-चांदी का भाव?

आज दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। 22 कैरेट सोना 200 रुपये बढ़कर 71,400 रुपये की जगह 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 220 रुपये बढ़कर 77,890 रुपये की जगह 78,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 97,000 रुपये है।

महानगरों में सोने की कीमत 

  1. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 71600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 78040 रुपये है।
  2. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 71600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 78110 रुपये है।
  3. कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 71600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 78110 रुपये है।
  4. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 71600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 78110 रुपये है।

महानगरों में चांदी की कीमत

  1. दिल्ली में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 97 हजार रुपये है।
  2. मुंबई में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 97 हजार रुपये है।
  3. कोलकाता में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 97 हजार रुपये है।
  4. चेन्नई में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,03,000 रुपये है।

ये भी पढ़ें- UPI: साथ में नहीं है Credit Card? तो ऐसे कर सकेंगे बिना कार्ड के Payment

आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने का रेट

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर71600 रुपये78110 रुपये
हैदराबाद71600 रुपये78110 रुपये
केरल71600 रुपये78110 रुपये
पुणे71600 रुपये78110 रुपये
वडोदरा71650 रुपये78160 रुपये
अहमदाबाद71650 रुपये78160 रुपये
जयपुर71600 रुपये78040 रुपये
लखनऊ71600 रुपये78040 रुपये
पटना71650 रुपये78160 रुपये
चंडीगढ़71600 रुपये78040 रुपये
गुरुग्राम71600 रुपये78040 रुपये
नोएडा71600 रुपये78040 रुपये
गाजियाबाद71600 रुपये78040 रुपये

आपके शहर में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

शहरचांदी की कीमत
बैंगलोर94,000
हैदराबाद1,03,000
केरल1,03,000
पुणे97,000
वडोदरा97,000
अहमदाबाद97,000
जयपुर97,000
लखनऊ97,000
पटना97,000
चंडीगढ़97,000
गुरुग्राम97,000
नोएडा97,000
गाजियाबाद97,000

नोट- ऊपर बताए जा रहे सोने और चांदी की कीमत में कोई एक्स्ट्रा चार्ज शामिल नहीं है। जीएसटी, मेकिंग और अन्य टैक्स से सोने और चांदी की कीमत में बदलाव हो सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- LIC दे रहा सिर्फ 100 रुपये रोजाना की SIP से तगड़ा मुनाफा! जानें कैसे मिलेगा फायदा

Open in App
Advertisement
Tags :
Gold RateGold Silver Price TodaySilver Rate
Advertisement
Advertisement