होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Silver Price Today: 1000 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोने के भी गिरे दाम; जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 17 September 2024: आज सोने और चांदी की कीमत गिरावट देखने को मिली है, आइए जानते हैं 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी की कीमत कितनी है?
03:35 PM Sep 17, 2024 IST | Simran Singh
सोने और चांदी की कीमत
Advertisement

Gold Silver Price Today 17 September 2024 in India: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर पिछले सप्ताह के गोल्ड-सिल्वर रेट पर गौर करें तो अभी सोना और चांदी महंगा ही है। आज भले ही चांदी की कीमत में 1 हजार रुपये की गिरावट देखने को मिली है और सोने के दाम कम हुए हैं, लेकिन पिछले सप्ताह के शुरुआती दिनों के हिसाब से सोने-चांदी के रेट ज्यादा ही हैं। कल 16 सितंबर को सोने-चांदी के रेट में उछाल देखने को मिला था, लेकिन आज 17 सितंबर को कीमतों में कमी देखी गई है।

Advertisement

आज सोने और चांदी की कीमत

17 सितंबर 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत 68,800 रुपये की जगह 68,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 75,050 रुपये की जगह 74,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। चांदी के रेट 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम कम होने के साथ 93,000 रुपये की जगह 92,000 रुपये हो हैं। आइए महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने और चांदी का रेट कितना है? जान लेते हैं।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

महानगरGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली6880075040
मुंबई6865074890
कोलकाता6865074890
चेन्नई6865074890

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर6865074890
हैदराबाद6865074890
केरल6865074890
पुणे6870074940
वडोदरा6870074940
अहमदाबाद6825075050
जयपुर6880075040
लखनऊ6880075040
पटना6870074940
चंडीगढ़6880075040
गुरुग्राम6880075040
नोएडा6880075040
गाजियाबाद6880075040

ये भी पढ़ें- SBI FD Scheme: 30 सितंबर से पहले निवेश करने पर मिलेगा 7.60% तक ब्याज

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

महानगरSilver Rate
दिल्ली92,000
मुंबई92,000
कोलकाता92,000
चेन्नई97,000

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

हरचांदी की कीमत
बैंगलोर86,000
हैदराबाद92,000
केरल92,000
पुणे92,000
वडोदरा92,000
अहमदाबाद92,000
जयपुर92,000
लखनऊ92,000
पटना92,000
चंडीगढ़92,000
गुरुग्राम92,000
नोएडा92,000
गाजियाबाद92,000

नोट- ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर रेट में किसी तरह कोई मेकिंग चार्ज, जीएसटी या अन्य कोई टैक्स जोड़ा नहीं गया है। इन सबके जुड़ने पर सोने-चांदी की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Amazon और Flipkart पर Diwali से पहले ऑफर्स का धमाका, मिलेगी 80% तक छूट

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
Business NewsGold RateGold Silver Price TodaySilver Rate
Advertisement
Advertisement