चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Gold Silver Price Today: सोने के बाद अब चांदी के गिरे दाम, जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today 19 June 2024: सोना और चांदी दोनों ही लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। शादी के सीजन में दोनों धातुओं से बनने वाले आभूषण की मांग बढ़ जाती है। वहीं, इनवेस्टमेंट के लिहाज से भी कई लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं आज सोने चांदी की कीमत कितनी है?
04:06 PM Jun 19, 2024 IST | Simran Singh
सोने चांदी के रेट
Advertisement

Gold Silver Price Today 19 June 2024: 18 जून 2024 को तीन दिनों की छुट्टियों के बाद शेयर बाजार खुला और फिर मार्केट में तेजी भी देखी गई लेकिन अगले दिन यानी 19 जून को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। जबकि, सोने और चांदी के रेट भी गिरते हुए दिखे। कल यानी 18 जून को सोना सस्ता हुआ था और इसकी कीमत में गिरावट देखी गई थी। वहीं, आज यानी 19 जून 2024 को सोने के रेट कल की तरह समान हैं और चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई है।

Advertisement

सोने और चांदी के ताजा रेट

19 जून 2024 को सोने की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है वो समान हैं। प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट और 24 कैरेट का सोना 66,200 और 72,220 रुपये है। जबकि, चांदी की कीमत में 500 रुपये की गिरावट देखी गई है। चांदी की लेटेस्ट कीमत 91,500 रुपये की जगह 91,000 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है। आइए जानते हैं महानगरों के अलावा अन्य शहरों में सोने और चांदी की कीमत कितनी है?

महानगरों में सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

राज्यGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली66350 रुपये72470 रुपये
मुंबई66200 रुपये72220 रुपये
कोलकाता66500 रुपये72220 रुपये
चेन्नई66950 रुपये73040 रुपये

अन्य शहरों में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)

शहर22K सोने की कीमत24K सोने की कीमत
बैंगलोर66200 रुपये72220 रुपये
हैदराबाद66200 रुपये72220 रुपये
केरल66200 रुपये72220 रुपये
पुणे66200 रुपये72220 रुपये
वडोदरा66250 रुपये72270 रुपये
अहमदाबाद66250 रुपये72270 रुपये
जयपुर66350 रुपये72470 रुपये
लखनऊ66350 रुपये72700 रुपये
पटना66250 रुपये72270 रुपये
चंडीगढ़66350 रुपये72470 रुपये
गुरुग्राम66350 रुपये72470 रुपये
नोएडा66350 रुपये72470 रुपये
गाजियाबाद66350 रुपये72470 रुपये

ये भी पढ़ें- सच हुई पीएम मोदी की यह भविष्यवाणी, निवेशकों के हो गए वारे-न्यारे

महानगरों में सोने-चांदी के रेट

राज्यSilver Rate
दिल्ली91000
मुंबई91000
कोलकाता91000
चेन्नई95600

अन्य शहरों में सोने-चांदी के रेट 

शहरचांदी की कीमत
बैंगलोर91000
हैदराबाद95600
केरल95600
पुणे91000
वडोदरा91000
अहमदाबाद91000
जयपुर91000
लखनऊ91000
पटना91000
चंडीगढ़91000
गुरुग्राम91000
नोएडा91000
गाजियाबाद91000

ये भी पढ़ें- कुछ सालों बाद फोन का इस्तेमाल हो जाएगा बंद! 

Advertisement

नोट- सोने और चांदी की कीमत पर किसी तरह का कोई मेकिंग चार्ज, जीएसटी या अन्य तरह का टैक्स नहीं लगाया गया है। ये कीमत गुड रिटर्न्स की वेबसाइट से ली गई है जो ज्वेलर्स से रेट की जानकारी हासिल करके साझा करती है।

Advertisement
Tags :
Gold RateGold Silver Price TodaySilver Rate
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement