होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Silver Price Today: अरे वाह! सस्ता हो गया सोना, चांदी हुई महंगी; देखें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 20 August 2024: सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आज देशभर में सोने के भाव कम हुए हैं जबकि चांदी महंगी हुई है।
02:48 PM Aug 20, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Gold Silver Price Today 20 August 2024: भारत में सोने की कीमत में आज गिरावट देखी गई है, जबकि कल कीमतें स्थिर रहीं। देश में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 100 रुपये घटकर 66,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई और 22 कैरेट पीली धातु की 100 ग्राम की कीमत आज 20 अगस्त, 2024 को 1000 रुपये घटकर 6,66,000 रुपये रह गई है। 24 कैरेट सोने की कीमत आज 120 रुपये घटकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट कीमती धातु की 100 ग्राम की कीमत आज 1200 रुपये घटकर 7,26,500 रुपये रह गई।

Advertisement

इस बीच, मंगलवार को भारत में 18 कैरेट सोने की कीमत 80 रुपये घटकर 54,490 रुपये प्रति 10 ग्राम और 100 ग्राम 18 कैरेट पीली धातु की कीमत 800 रुपये घटकर 5,44,900 रुपये रह गई। दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में आज उछाल आया है। आज एक किलो चांदी का भाव 1,100 रुपये बढ़कर 87,000 पर पहुंच गई है।

गोल्ड की कीमतों में क्यों आई गिरावट?

दुनिया के सबसे बड़े देश अमेरिका की एक बैंक है, जिसे फेडरल रिजर्व कहते हैं। यह बैंक अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई फैसले लेता है। सितंबर में इस बैंक की एक बैठक होने वाली है, जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि ब्याज दरें बढ़ानी हैं या नहीं। ब्याज दरों में बदलाव से सोने की कीमतें प्रभावित होती हैं। दूसरी तरफ मध्य पूर्व के कुछ देशों में हाल ही में कुछ घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं का भी सोने की कीमतों पर असर देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें : अंबानी की कंपनी खरीदेंगे अडानी, शेयर बने रॉकेट, पावर सेक्टर में दिखेगा ‘पावर’

Advertisement

आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने के रेट?

शहर22 कैरेट (10 ग्राम)24 कैरेट (10 ग्राम)
 18 कैरेट (10 ग्राम)
चेन्नई66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
मुंबई66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
दिल्ली66,750 रुपये72,800 रुपये54,620 रुपये
कोलकाता66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
बैंगलोर66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
हैदराबाद66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
केरल66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
पुणे66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
वडोदरा66,650 रुपये72,700 रुपये54,530 रुपये
अहमदाबाद66,650 रुपये72,700 रुपये54,530 रुपये
जयपुर66,750 रुपये72,800 रुपये54,620 रुपये
लखनऊ66,750 रुपये72,800 रुपये54,620 रुपये
कोयंबटूर66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
मदुरै66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
विजयवाड़ा66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
पटना66,650 रुपये72,700 रुपये54,530 रुपये
नागपुर66,600 रुपये72,650 रुपये54,490 रुपये
चंडीगढ़66,750 रुपये72,800 रुपये54,610 रुपये

नोट- ऊपर बताए गए गोल्ड सिल्वर प्राइज में किसी तरह का कोई टैक्स नहीं है। अगर जीएसटी, मेकिंग चार्ज या अन्य कोई चार्ज या फिर टैक्स लगता है तो सोने और चांदी की कीमत आपके शहर में अलग हो सकती है। 

Open in App
Advertisement
Tags :
Gold Silver PriceGold Silver Price Today
Advertisement
Advertisement