होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Silver Price Today: लो जी! फिर से सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 20 July 2024: सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है। लगातार तीसरे दिन सोना-चांदी सस्ता हुआ है, आइए गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट रेट जानते हैं।
03:43 PM Jul 20, 2024 IST | Simran Singh
सोने और चांदी की कीमत
Advertisement

Gold Silver Price Today 20 July 2024: लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है। 17 जुलाई 2024 को मार्केट बंद होने के बाद जब खुली तो सोने और चांदी के रेट में खास बदलाव देखने को मिला। गोल्ड सिल्वर प्राइस में गिरावट आ गई है। ऐसे में सोना और चांदी दोनों सस्ता हो गया है। कल यानी 19 जुलाई 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत 450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 490 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुई। जबकि, चांदी के रेट में 1,450 रुपये प्रति 1 किलोग्राम कम हुए हैं।

Advertisement

Gold Silver Rate Today 

गुड रिटर्न की वेबसाइट के अनुसार आज यानी 20 जुलाई को 22 कैरेट सोने के रेट में 350 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुए हैं जिसके बाद इसकी कीमत 67,800 रुपये की जगह 68,150 रुपये हो गई है। 24 कैरेट सोने के रेट में 380 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुए हैं जिसके बाद इसकी कीमत 73,970 रुपये की जगह 74,350 रुपये हो गई है। जबकि, चांदी की कीमत में 1,750 रुपये की गिरावट आई है। इसके बाद प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 93,250 रुपये की जगह 91,500 रुपये हो गई है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत क्या है?

महानगरों में सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

राज्यGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली6795074120
मुंबई6780073970
कोलकाता6780073970
चेन्नई6835074570

महानगरों में चांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम)

राज्यSilver Rate
दिल्ली91,500
मुंबई91,500
कोलकाता91,500
चेन्नई96,000

ये भी पढ़ें- कितने साल, महीने या दिन की FD पर ज्यादा फायदा?

आपके शहर में सोने की कीमत

शहर22K सोने की कीमत24K सोने की कीमत
बैंगलोर6780073970
हैदराबाद6780073970
केरल6780073970
पुणे6780073970
वडोदरा6785074020
अहमदाबाद6785074020
जयपुर6795074120
लखनऊ6795074120
पटना6785074020
चंडीगढ़6795074120
गुरुग्राम6795074120
नोएडा6795074120
गाजियाबाद6795074120

आपके शहर में चांदी की कीमत

शहरचांदी के रेट
बैंगलोर91,500
हैदराबाद91,500
केरल91,500
पुणे91,500
वडोदरा91,500
अहमदाबाद91,500
जयपुर91,500
लखनऊ91,500
पटना91,500
चंडीगढ़91,500
गुरुग्राम91,500
नोएडा91,500
गाजियाबाद91,500

ये भी पढ़ें- 31 जुलाई से पहले निपटा लें ये काम, वरना जाना पड़ सकता है जेल!

Advertisement

सोने को खरीदने से पहले उसकी शुद्धता भी चेक कर लें। अगर आप सिर्फ निवेश के लिहाज सोना लेने की सोच रहे हैं तो डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं। हालांकि, 24 कैरेट गोल्ड को सबसे शुद्ध माना गया है। जबकि, आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट का गोल्ड यूज किया जाता है। हालांकि, कैरेट कम होने के साथ उसमें सोने के अलावा अन्य गैजेट मिक्स होता है।

नोट- ऊपर बताए गए सोने-चांदी के रेट में किसी तरह का कोई टैक्स शामिल नहीं है। जीएसटी, मेंकिंग चार्ज समेत अन्य चार्जेस से सोने और चांदी की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Business NewsGold RateGold Silver Price TodaySilver Rate
Advertisement
Advertisement