Gold Silver Price: अरे! फिर बढ़ गए सोने के भाव, चांदी हुई सस्ती, देखें लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price Today 24 April 2024: हफ्ते की शुरुआत से सोने-चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन आज फिर एक बार सोने के भाव में तेजी आई है। आज यानी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन 24 अप्रैल को 24 कैरेट गोल्ड के प्राइस 490 रुपये बढ़ गए हैं। जबकि चांदी की कीमतों में आज 100 रुपये की कमी देखने को मिली है। आइए जानें देश में आज क्या है सोने-चांदी का भाव...
देश में आज क्या है सोने-चांदी का भाव?
गुड रिटर्न की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्र स्तर पर आज 24 कैरट गोल्ड के रेट में 490 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके बाद सोने का भाव बढ़कर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 22 कैरट सोने के भाव में आज 450 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसके बाद सोने का भाव 66,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि 18 कैरट गोल्ड का प्राइस 370 रुपये बढ़कर 54,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। दूसरी तरफ चांदी का भाव 100 रुपये कम होकर 82,900 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है।
4 महानगरों में सोने-चांदी का भाव
- दिल्ली – सोने की कीमत 72,800 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 82900 रुपये/1 किलो।
- मुंबई – सोने की कीमत 72,650 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 82900 रुपये/1 किलो।
- चेन्नई – सोने की कीमत 73,420 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86400 रुपये/1 किलो।
- कोलकाता- सोने की कीमत 72,650 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 82900 रुपये/1 किलो।
ये भी पढ़ें : Gold Price: भारत में सोना मिल रहा है सस्ता? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
अन्य शहरों में गोल्ड का रेट (प्रति 10 ग्राम)
- शहर – 22K का रेट – 24K का रेट – 18K का रेट
- गुड़गांव – 66,750 – 72,800 – 54,610
- गाजियाबाद – 66,750 – 72,800 – 54,610
- नोएडा – 66,750 – 72,800 – 54,610
- वडोदरा – 66,650 – 72,700 – 54,530
- अहमदाबाद – 66,650 – 72,700 – 54,530
- जयपुर – 66,750 – 72,800 – 54,610
- लखनऊ – 66,750 – 72,800 – 54,610
- कोयंबटूर – 67,300 – 73,420 – 55,060
- मदुरै – 67,300 – 73,420 – 55,060
- विजयवाड़ा – 66,600 – 72,650 – 54,490
- पटना – 66,650 – 72,700 – 54,530
- नागपुर – 66,600 – 72,650 – 54,490
- चंडीगढ़ – 66,750 – 72,800 – 54,610
- सूरत – 66,650 – 72,700 – 54,530
- भुवनेश्वर – 66,600 – 72,650 – 54,490
- मैंगलोर – 66,600 – 72,650 – 54,490
- विशाखापत्तनम – 166,600 – 72,650 – 54,490
- नासिक – 66,630 – 72,680 – 54,520
- मैसूर – 66,600 – 72,650 – 54,490
- सलेम – 67,300 – 73,420 – 55,060
- राजकोट – 66,650 – 72,700 – 54,530
- त्रिची – 67,300 – 73,420 – 55,060
- अयोध्या – 66,750 – 72,800 – 54,610
ग्लोबल मार्केट में क्या है सोने का भाव?
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में आज सोने के भाव कम हुए हैं। कॉमेक्स पर मार्च 2024 में डिलीवरी वाले सोने के भाव में आज 0.33% की गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद इसका भाव 2,334.30 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, कॉमेक्स पर सिल्वर भी 0.15% की गिरावट के साथ 27.320 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई है।