होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोने की कीमत गिरी, चांदी के रेट भी हुए कम! जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today 28 October 2024: धनतेरस से पहले सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आपके शहर में सोने-चांदी के रेट क्या हैं? आइए जानते हैं।
04:44 PM Oct 28, 2024 IST | Simran Singh
सोने और चांदी की कीमत
Advertisement

Gold Silver Price Today 28 October 2024: सोने और चांदी की कीमत में धनतेरस से पहले कटौती देखने को मिली है। 10 ग्राम 22 कैरेट और 24 कैरेट का सोना सस्ता हो गया है। जबकि, चांदी कीमत पिछले सप्ताह की तुलना में कम हुई है। प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट का सोना 450 रुपये कम होकर 73,600 रुपये की जगह 73,150 रुपये का हो गया है। 24 कैरेट सोने की कीमत 490 रुपये कम होकर 80,290 रुपये की जगह 79,800 रुपये हो गई है। आपके राज्य में सोने और चांदी की कीमत कितनी है? आइए जान लेते हैं।

Advertisement

महानगरों में सोने की कीमत

  1. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 73300 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 79730 रुपये है।
  2. मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 73150  रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 79800 रुपये है।
  3. कोलकाता में 22 कैरेट की कीमत 73150 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 79800 रुपये है।
  4. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 73150 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 79800 रुपये है।

अन्य शहरों में सोने की कीमत

शहर22K सोने का रेट24K सोने का रेट
बैंगलोर7315079800
हैदराबाद7315079800
केरल7315079800
पुणे7315079800
वडोदरा7320079850
अहमदाबाद7320079850
जयपुर7330079950
लखनऊ7330079950
पटना7320079850
चंडीगढ़7330079950
गुरुग्राम7330079950
नोएडा7330079950
गाजियाबाद7330079950

ये भी पढ़ें- Diwali Bank Holidays: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, दिवाली पर कब बंद रहेंगे बैंक?

महानगरों में चांदी की कीमत

  1. दिल्ली में चांदी का रेट 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  2. मुंबई में चांदी का रेट 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  3. कोलकाता में चांदी का रेट 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  4. चेन्नई में चांदी का रेट 1,07,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।

अन्य शहरों में चांदी की कीमत

शहरचांदी का रेट
बैंगलोर98,000
हैदराबाद1,07,000
केरल1,07,000
पुणे98,000
वडोदरा98,000
अहमदाबाद98,000
जयपुर98,000
लखनऊ98,000
पटना98,000
चंडीगढ़98,000
गुरुग्राम98,000
नोएडा98,000
गाजियाबाद98,000

नोट- ऊपर बताए गए सोने-चांदी की कीमत में कोई टैक्स शामिल नहीं है। जीएसटी, मेकिंग चार्ज के अलावा अन्य टैक्स के बाद सोने और चांदी की कीमत ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- New Rules: 1 नवंबर से बदलने जा रहे हैं 10 नियम, जानें आम लोगों की जेब पर कितना पड़ेगा असर?

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
DhanterasGold RateGold Silver Price TodaySilver Rate
Advertisement
Advertisement