Gold Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, 73 हजार के करीब पहुंचा भाव! जानें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 29 August 2024: आज यानी 29 अगस्त को सोने और चांदी की कीमत कितनी है? आइए प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति किलोग्राम चांदी के रेट जानते हैं।

featuredImage
सोने और चांदी की कीमत

Advertisement

Advertisement

Gold Silver Price Today 29 August 2024: सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 73 हजार रुपये के करीब प्रति 10 ग्राम के 24 कैरेट सोने की कीमत हो गई है। जबकि, 22 कैरेट का सोना भी 67 हजार के आसपास है। बजट पेश होने के बाद से लगातार सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत कितनी है? आज यानी 29 अगस्त को प्रति 10 ग्राम सोना और प्रति किलोग्राम चांदी के रेट क्या हैं? आइए जानते हैं।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

राज्यGold Price (22K)Gold Price (24K)
दिल्ली67300 रुपये73400 रुपये
मुंबई67150 रुपये73250 रुपये
कोलकाता67150 रुपये73250 रुपये
चेन्नई67150 रुपये73250 रुपये

अन्य शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर67150 रुपये73250 रुपये
हैदराबाद67150 रुपये73250 रुपये
केरल67150 रुपये73250 रुपये
पुणे66650 रुपये73400 रुपये
वडोदरा67200 रुपये73400 रुपये
अहमदाबाद67200 रुपये73400 रुपये
जयपुर67300 रुपये73400 रुपये
लखनऊ67300 रुपये73400 रुपये
पटना67200 रुपये73400 रुपये
चंडीगढ़67300 रुपये73400 रुपये
गुरुग्राम67300 रुपये73400 रुपये
नोएडा67300 रुपये73400 रुपये
गाजियाबाद67300 रुपये73400 रुपये

ये भी पढ़ें- Jio AI-Cloud से Free मिलेगा 100 GB तक स्टोरेज

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

राज्यSilver Price
दिल्ली85,000 रुपये
मुंबई85,000 रुपये
कोलकाता85,000 रुपये
चेन्नई93,500 रुपये

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

शहरचांदी के रेट
बैंगलोर85,000 रुपये
हैदराबाद93,500 रुपये
केरल93,500 रुपये
पुणे85,000 रुपये
वडोदरा85,000 रुपये
अहमदाबाद85,000 रुपये
जयपुर85,000 रुपये
लखनऊ85,000 रुपये
पटना85,000 रुपये
चंडीगढ़85,000 रुपये
गुरुग्राम85,000 रुपये
नोएडा85,000 रुपये
गाजियाबाद85,000 रुपये

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने की कई बड़ी घोषणाएं, AI के साथ खोला ऑफर्स का पिटारा

कैसे जानें सोने की शुद्धता?

सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का ही होता है, लेकिन ठोस आभूषण बनाने में शुद्ध सोने का इस्तेमाल नहीं हो सकता है। सरल भाषा में कहें तो 24 कैरेट सोने की ज्वेलरी नहीं बन सकती है। 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट या उससे कम सोने के इस्तेमाल से आभूषण तैयार किया जाता है। अगर आपको कोई कहे कि शुद्ध सोने से ज्वेलरी बनी है तो आप उसमें लिखे हॉलमार्क को चेक कर सकते हैं। 24 कैरेट सोने के लिए 999 हॉलमार्क होता है। 23 कैरेट के लिए 958, 22 कैरेट के लिए 916 और 18 कैरेट के लिए 750 हॉलमार्क नंबर होता है।

Open in App
Tags :