whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gold Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, जानें चांदी के भी लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: बजट 2025-26 के पेश होने के बाद सोने की कीमत कम हो गई है। आइए सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट जानते हैं।
12:20 PM Feb 03, 2025 IST | Simran Singh
gold silver price today  सस्ता हुआ सोना  जानें चांदी के भी लेटेस्ट रेट
सोना हुआ सस्ता

Gold Silver Price Today 3 February 2025: 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश किया है। इस दौरान सोने और चांदी के कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, बजट पेश होने के बाद पहले सप्ताह के पहले दिन सोने की कीमत कमी देखने को मिली है। पिछले दिनों की तुलना में 3 फरवरी, सोमवार को सोने के रेट कम हुए हैं। हालांकि, चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आइए 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत जानने के अलावा चांदी के आज के रेट जानते हैं।

Advertisement

सस्ता हुआ सोना (Gold Rate Reduce Today)

3 फरवरी 2025 को 22 कैरेट सोने की कीमत में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखी गई है। सोने की कीमत 77,450 रुपये की जगह 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 24 कैरेट सोने के रेट 440 रुपये से घटकर 84,490 रुपये की जगह 84,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। जबकि, चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम के साथ स्थिर है।

महानगरों में सोने की कीमत

  • दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 77200 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 84200 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 77050 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 84050 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 77050 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 84050 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 77050 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 84050 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अन्य शहरों में सोने की कीमत?

राज्य22 कैरेट सोने की कीमत24 कैरेट सोने की कीमत
बैंगलोर7705084050
हैदराबाद7705084050
गाजियाबाद7720084200
पुणे7705084050
वडोदरा7710084100
अहमदाबाद7710084100
पटना7710084100
गुरुग्राम7720084200
नोएडा7720084200

महानगरों में चांदी की कीमत

  • दिल्ली में चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।
  • मुंबई में चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।
  • कोलकाता में चांदी की कीमत 99,500 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।
  • चेन्नई में चांदी की कीमत 1,07,000 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें- इन 2 बैंकों ने बढ़ाई Fixed Deposit पर ब्याज दरें, मिलेगा 8.55% तक का रिटर्न

Advertisement

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो