होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Silver Price Today: नवरात्रि के पहले दिन महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today 3 October 2024 in India: सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए जानते हैं कि नवरात्रि के पहले दिन प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत और प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत कितनी है?
04:31 PM Oct 03, 2024 IST | Simran Singh
सोने और चांद की कीमत
Advertisement

Gold Silver Price Today 3 October 2024 in India: नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है और अक्टूबर का महीना कई व्रत और त्योहार के साथ है। नवरात्रि के पहले दिन सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है। जबकि, चांदी के रेट पिछले दिनों की कीमत पर स्थिर हैं। आगामी दिनों में करवा चौथ भी आने वाला है और अगर आप सोने के आभूषण खरीदने का सोच रहे हैं तो आइए पहले सोने और चांदी के आज के रेट जान लीजिए।

Advertisement

Gold Silver Rate Today 

वायदा बाजार में सोने के रेट बढ़ते दिखें हैं। आज 3 अक्टूबर, गुरुवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 71,000 रुपये की जगह 71,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 77,450 रुपये की जगह 77,560 रुपये है। जबकि, चांदी की कीमत 95000 रुपये पर स्थिर है।

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

महानगर22K Gold Rate24K Gold Rate
दिल्ली7125077710
मुंबई7110077560
कोलकाता7110077560
चेन्नई7110077560

ये भी पढ़ें- ये 5 बैंक दे रहे हैं Fixed Deposit पर 9% तक का ब्याज

दूसरे शहरों में सोने-चांदी के रेट

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर7110077560
हैदराबाद7110077560
केरल7110077560
पुणे7110077560
वडोदरा7115077610
अहमदाबाद7115077610
जयपुर7125077710
लखनऊ7125077710
पटना7055077610
चंडीगढ़7125077710
गुरुग्राम7125077710
नोएडा7125077710
गाजियाबाद7125077710

महानगरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत

महानगरSilver Rate
दिल्ली95000
मुंबई95000
कोलकाता95000
चेन्नई101000

अन्य शहरों में चांदी की कीमत

शहरचांदी की कीमत
बैंगलोर90,000
हैदराबाद1,01,000
केरल1,01,000
पुणे95,000
वडोदरा95,000
अहमदाबाद95,000
जयपुर95,000
लखनऊ95,000
पटना95,000
चंडीगढ़95,000
गुरुग्राम95,000
नोएडा95,000
गाजियाबाद95,000

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर के महीने की तुलना में अक्टूबर के महीने की शुरुआत सोने-चांदी की बढ़ती कीमत के साथ हुई है। आगामी दिनों में कई बड़े त्योहार रहेंगे, उम्मीद है कि सोने-चांदी के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है।

Advertisement

नोट- इन सोने और चांदी की कीमतों में किसी तरह का टैक्स शामिल नहीं है। गोल्ड-सिल्वर की कीमत में जीएसटी, मेकिंग और अन्य चार्ज के शामिल होने से रेट में बदलाव हो सकता है। 

ये भी पढ़ें- नवरात्रि पर सस्ते में कीजिए इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन! 

Open in App
Advertisement
Tags :
Business NewsGold RateGold Silver Price TodaySilver Rate
Advertisement
Advertisement