Gold Silver Price: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी; फटाफट देखें लेटेस्ट प्राइस
Gold Silver Price: क्या आप भी सोना या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां, तो बता दें आज गोल्ड के रेट सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। जी हां, मंगलवार को सोने की कीमत ने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है। अभी तो वेडिंग सीजन शुरू ही हुआ है और गोल्ड का प्राइस लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सोने की कीमत 64,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सिल्वर का प्राइस आज 72 हजार के पार पहुंच गया है।
दो दिन से लगातार बढ़ रही कीमतें
जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड का प्राइस बीते दो दिनों में ताबड़तोड़ तरीके से बढ़ा है। पिछले दो दिनों में गोल्ड का प्राइस कुल 1050 रुपये बढ़ा है। प्राइस में इतना ज्यादा उछाल कहीं न कहीं खरीदारों को चिंता में डाल रहा है। वहीं पिछले दो दिनों में चांदी का प्राइस भी 1261 रुपये तक बढ़ गया। जिसके बाद अब 1 किलो चांदी का प्राइस 72038 रुपये पर बना हुआ है।
चार बड़े शहरों में गोल्ड का रेट (10 ग्राम)
- शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
- चेन्नई – 60,150 – 65,620
- मुंबई – 59,450 – 66,850
- दिल्ली – 59,600 – 65,000
- कोलकाता – 59,450 – 64,850
अन्य शहरों में Gold Price
- शहर – 22K का रेट – 24K का रेट
- बेंगलुरु – 59,450 – 64,850
- हैदराबाद – 59,450 – 64,850
- केरल – 59,450 – 64,850
- पुणे – 59,450 – 64,850
- वडोदरा – 59,500 – 66,900
- अहमदाबाद – 59,500 – 66,900
- जयपुर – 59,600 – 65,000
- लखनऊ – 59,600 – 65,000
- कोयंबटूर – 60,150 – 65,620
- मदुरै – 60,150 – 65,620
- विजयवाड़ा – 59,450 – 64,850
- पटना – 59,500 – 64,900
- नागपुर – 59,450 – 64,850
- चंडीगढ़ – 59,600 – 65,000
- सूरत – 59,500 – 64,900
- भुवनेश्वर – 59,450 – 64,850
- मैंगलोर – 59,450 – 66,850
- विशाखापत्तनम – 59,450 – 64,850
- नासिक – 59,480 – 64,880
- मैसूर – 59,450 – 64,850
क्यों होता है कीमतों में बदलाव
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गोल्ड और सिल्वर का प्राइस कई कारणों से घटता-बढ़ता रहता है, जिसमें ज्वैलर्स के इनपुट से लेकर सोने की ग्लोबल डिमांड, मुद्रा में उतार-चढ़ाव और ब्याज दरों में बदलाव शामिल हैं। इसके साथ ही ग्लोबल इकॉनमी की सिचुएशन और अन्य मुद्राओं के मुकाबले U.S. Dollar की मजबूती जैसी वैश्विक घटनाएं भी भारतीय बाजार में गोल्ड की कीमतों पर काफी ज्यादा असर डालती हैं।