चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमत फिर धड़ाम गिरी, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 5 May 2024: सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट रही है। पिछले रविवार के मुकाबले आज सोने की कीमत 1100 रुपये तो चांदी की कीमत 1000 गिर गई है।
05:11 PM May 05, 2024 IST | Rajesh Bharti
Gold Silver Price
Advertisement

Gold Silver Price Today 5 May 2024: इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। आज 18 कैरेट सोने का भाव 53,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। वहीं 22 कैरेट का सोना 65,850 और 24 कैरेट का सोना 71,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इसी प्रकार चांदी भी घरेलू बाजार में 83 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर है।

Advertisement

एक हफ्ते में गिर गई कीमत

बात अगर पिछले एक हफ्ते की करें तो सोने में गिरावट आई है। पिछले रविवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। आज यह गिरकर 65,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। एक हफ्ते में इसमें 1000 रुपये की गिरावट आई है। वहीं 24 कैरेट का सोना एक हफ्ते में 1100 रुपये गिर गया। पिछले रविवार को यह 72,930 रुपये 10 ग्राम था। आज यह गिरकर 71,830 रुपये रह गया है। बात अगर चांदी की करें तो एक हफ्ते में इसमें भी गिरावट आई है। पिछले रविवार को चांदी कीमत 84 हजार रुपये प्रति किलो थी। आज यह गिरकर 83 हजार रुपये रह गई है। चांदी की कीमत में एक हफ्ते में 1000 रुपये की गिरावट आई है।

इस कारण गिर रही कीमत

पिछले महीने की शुरुआत में ईरान और इजराइल के बीच तनाव को लेकर देश में सोने की कीमत काफी बढ़ गई थी। उस दौरान यह अपने हाई लेवल पर पहुंच गई थी। लेकिन इन दोनों देशों के बीच बाद में मामला शांत हो गया और कीमतें गिरनी शुरू हो गईं। सोने की कीमत सिर्फ भारत में ही नहीं, इंटरनेशनल मार्केट में भी कम हो गई है।

चार महानगरों में सोने-चांदी का भाव

दिल्ली : सोने की कीमत 71,980 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 83,000 रुपये/1 किलो।
मुंबई : सोने की कीमत 71,830 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 83,000 रुपये/1 किलो।
चेन्नई : सोने की कीमत 72,000 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 86,500 रुपये/1 किलो।
कोलकाता : सोने की कीमत 71,830 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 83,000 रुपये/1 किलो।

Advertisement

अन्य शहरों में सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

शहर22K का रेट24K का रेट18K का रेट
जयपुर66,00071,98054,000
बेंगलुरु65,85071,83053,880
हैदराबाद65,85071,83053,880
केरल65,85071,83053,880
अहमदाबाद65,90071,88053,918
पटना₹65,90071,88053,918
चंडीगढ़66,00071,98054,000
अयोध्या66,00071,98054,000
वडोदरा65,90071,88053,918
नोएडा66,00071,98054,000
Advertisement
Tags :
Gold RateGold Silver PriceSilver Rate
Advertisement
Advertisement