Google में इन कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, Sundar Pichai ने छंटनी का किया ऐलान
Sundar Pichai announces job cuts in Google: गूगल कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है, कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुंदर पिचाई ने कंपनी में निदेशक, वाइस प्रेसिडेंट्स समेत मैनेजर पदों पर काम कर रहे करीब 10% कर्मचारियों की छंटनी करने का इशारा किया है। बताया जा रहा है कि कंपनी OpenAI से बढ़ते कॉम्पिटिशन के कारण ये ऐसा कदम उठने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुंदर पिचाई ने कहा है कि गूगल ने पिछले कुछ सालों में कंपनी को प्रभावशाली बनाने और इसकी सरंचना को सरल बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि गूगल अब मैनेजर, डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट जैसे पदों पर नौकरियों में कटौती करेगा। बताया जा रहा है कि छंटनी किए जानेवाले 10% कर्मचारियों में कुछ के काम को बदल दिया जाएगा और कुछ को हटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अमेरिका के अटॉर्नी Breon Peace का इस्तीफा, Adani पर लगाए थे आरोप
साल 2022 में गूगल ने हटाए थे 12000 कर्मचारी
बता दें इससे पहले साल 2022 में गूगल ने अपने करीब 12000 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया था। बीते मई 2024 में गूगल ने अपनी कोर टीम से 200 अधिकारियों की छंटनी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते दिनों सुंदर पिचाई ने 'गूगलीनेस' शब्द का मतलब बताया था। पिचाई ने कहा था कि मॉडर्न गूगल को अपडेट करने के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता होती है।
टीम वर्क से काम होता है आसान
कैलिफोर्निया स्थित गूगल के ऑफिस में इंजीनियरिंग टीम के करीब 50 कर्मचारियों की हाल ही में छंटनी की गई थी। हाल ही में सुंदर पिचाई ने कहा था कि कोई भी मिशन-संचालित काम टीम वर्क से आसान बनाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में गूगल इंडिया की कमाई 7097 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें: Ration Card Update: इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन! जल्द करा लें ये काम