होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पॉपकॉर्न से लेकर चावल तक, देश में क्या हुआ सस्ता-महंगा? GST Council की बैठक में हुए कई बड़े फैसले

GST Council Meeting New Tax Slabs: Popcorn, EVs, Rice, Insurance & Food Orders Updates: राजस्थान के जैसलमेर में होने वाली GST बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। आइए जानते हैं GST की मीटिंग के बाद किन चीजों की कीमतों में बदलाव हो सकता है?
11:57 AM Dec 22, 2024 IST | Sakshi Pandey
Advertisement

GST Council Meeting New Tax Slabs: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में GST की 55वीं बैठक हुई। राजस्थान के जैसलमेर में हुई इस बैठक के दौरान कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जहां पॉपकॉर्न पर कई तरह के टैक्स लगाए गए हैं तो वहीं चावल की कीमत से लेकर बीमा और इलेक्ट्रिक वाहनों के टैक्स स्लैब में भी बदलाव देखने को मिला है। तो आइए जानते हैं GST की इस मीटिंग के बाद देश में कौन सी चीजें सस्ती होने वाली हैं और किन चीजों पर GST की गाज गिर सकती है।

Advertisement

पॉपकॉर्न पर लगे 3 टैक्स

2023 में पॉपकॉर्न का बिजनेस 1200 करोड़ रुपए था। ऐसे में GST काउंसिल ने पॉपकॉर्न पर 3 तरह के टैक्स लगाने की मंजूरी दे दी है। यह टैक्स पॉपकॉर्न के फ्लेवर पर लगेंगे। GST काउंसिल के अनुसार नमक और मसाले वाले नॉन लेबल्ड पॉपकॉर्न र 5 % का टैक्स लगेगा। वहीं नमक और मसाले वाले जिन पॉपकॉर्न पर लेबल लगा होगा, उनका GST रेट 12 % होगा। इसके अलावा शुगर फ्लेवर वाले कारमेल पॉपकॉर्न पर 18 % GST लगेगा।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! छोटी कंपनियों के लिए आसान होगा GST रजिस्ट्रेशन, इनको मिलेगी छूट; वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

सैकेंड हैंड EVs पर बढ़ा GST

GST काउंसिल की बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर लगने वाले टैक्स में भी बदलाव किया गया है। नए इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दर 5 प्रतिशत ही होगी, लेकिन इस्तेमाल किए गए EVs पर 18 प्रतिशत तक का GST लगाया जाएगा।

Advertisement

बीमा और फूड ऑर्डर को टाला

GST काउंसिल ने बीमा और फूड ऑर्डर पर लगने वाले टैक्स को कम करने की मांग टाल दी है। इस फैसले के बाद हेल्थ इश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, जोमैटो और स्विगी से खाना मंगाने पर लगने वाली टैक्स की दरें जस की तस रहेंगी। अभी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं होटलों और रेस्टोरेंट पर भी 18% का GST चलता रहेगा।

क्या-क्या हुआ सस्ता?

GST काउंसिल ने फोर्टिफाइड चावल पर टैक्स घटाकर 5 % कर दिया है। वहीं जीन थेरेपी को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके अलावा ऐश वाले ACC ब्लॉकों पर GST की दर 18% से घटाकर 12% कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- हरा, लाल, नीला और नारंगी… महाकुंभ में लगे 4 अलग-अलग रंग के QR कोड; जानें कैसे करेंगे काम?

Open in App
Advertisement
Tags :
GST CouncilGST Council Meeting
Advertisement
Advertisement