HDFC बैंक को लेकर सामने आई बड़ी खबर, सोमवार को रॉकेट बन सकता है शेयर
Banking Sector Update: प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसका असर सोमवार को बैंक के शेयरों पर दिखाई दे सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से एचडीएफसी बैंक को AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9.50% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिल गई है। बैंक को यह डील एक साल के अंदर पूरी करनी होगी। यदि बैंक इस समय सीमा में हिस्सेदारी नहीं खरीदता है, तो RBI की मंजूरी अपने आप रद्द हो जाएगी।
बैंक को मिला RBI का लेटर
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने नियामक फाइलिंग में बताया है कि उसे RBI का एक पत्र मिला है, जिसमें HDFC बैंक और उसकी ग्रुप कंपनियों HDFC म्यूचुअल फंड, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, HDFC पेंशन मैनेजमेंट, HDFC एर्गो और HDFC सिक्योरिटीज को AU के 9.50% तक शेयर या वोटिंग राइट्स खरीदने की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें - Ketan Parekh के घोटाले में बड़ा खुलासा, आखिरकार सामने आया ‘Big Client’ का नाम
इनकी भी मिली मंजूरी
एयू स्मॉल बैंक को यह पत्र 3 जनवरी 2025 को मिला है, इस डेट से एक साल के भीतर इस अधिग्रहण को पूरा करना होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो RBI की मंजूरी अपने आप रद्द हो जाएगी। वहीं, HDFC बैंक ने एक अलग फाइलिंग में बताया है कि उसे RBI से 2 जनवरी को कोटक महिंद्रा बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक में कुल 9.5% हिस्सेदारी हासिल करने की भी मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि HDFC कुल तीन बैंकों में हिस्सेदारी खरीद रहा है।
यह भी पढ़ें – क्या है Front Running Scam, कौन है Ketan Parekh? जानें SEBI के एक्शन की हर डिटेल
बढ़ जाएगा दबदबा
HDFC बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके ग्रुप की कुल हिस्सेदारी इन बैंकों में उनके चुकता शेयर पूंजी या मतदान अधिकारों के 9.5% से ज्यादा न हो। इस डील के अमल में आने के बाद बैंकिंग सेक्टर में HDFC बैंक का दबदबा और बढ़ जाएगा। HDFC बैंक को नए साल में मिलीं इन 3 बड़ी मंजूरियों का असर सोमवार को उसके शेयरों पर भी दिखाई दे सकता है।
ऐसा है शेयरों का हाल
HDFC बैंक के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 1,748.40 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, बीते एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों 3.40% का रिटर्न दिया है। वहीं, AU Small Finance Bank के शेयर कल के गिरावट वाले बाजार में भी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे। बैंक का शेयर उछाल के साथ 574 रुपये पर बंद हुआ। Capital Small के शेयर 2% से अधिक की कमजोरी के साथ 287.40 और Kotak Mahindra के शेयर गिरकर 1,835.70 रुपये पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश